19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहियापुर से व्यवसायी का पुत्र लापता, प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी व्यवसायी सतीश कुमार झा का पुत्र सागर उर्फ बजरंगी (15) शुक्रवार से लापता है. वह सुबह सात बजे कोचिंग के लिए घर से निकला था. परिजन अनहोनी की आशंका जता थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी व्यवसायी सतीश कुमार झा का पुत्र सागर उर्फ बजरंगी (15) शुक्रवार से लापता है. वह सुबह सात बजे कोचिंग के लिए घर से निकला था. परिजन अनहोनी की आशंका जता थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र सागर उर्फ बजरंगी डीएवी स्कूल में दसवीं में पढ़ता है. शुक्रवार को वह कोचिंग के लिए निकला, दोपहर तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. गायब होने से एक रात पहले उसने चार-पांच दोस्तों से मोबाइल पर बातचीत की थी.
इसमें आइपीएल को लेकर सट्टा लगाने का बात हुआ था. सागर के गायब होने के बाद उन सभी नंबरों पर बात किया तो वे लोग भी आइपीएल में सट्टा को लेकर पैसा लेन-देन की बात बताया. लेकिन, किसी ने भी उनके पास सागर के होने की बात नहीं स्वीकारी. उनको आशंका है कि सट्टा के पैसे के लेन-देन को लेकर तो नहीं उनके बच्चे को गायब कर दिया गया है. पांचों नंबर को उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें