नेपाल के जंगलों से भटक कर आया था
Advertisement
11 माह के तेंदुआ की भूख से मौत, औराई में शव मिला
नेपाल के जंगलों से भटक कर आया था मुजफ्फरपुर : औराई थाना क्षेत्र की महेशवारा पंचायत के बागमती बांध परियोजना के अंदर सोमवार को एक तेंदुआ का शव मिला. इस तेंदुआ की उम्र करीब 11 माह थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इसकी मौत भूख से हुई. यानी नेपाल के जंगली इलाके से […]
मुजफ्फरपुर : औराई थाना क्षेत्र की महेशवारा पंचायत के बागमती बांध परियोजना के अंदर सोमवार को एक तेंदुआ का शव मिला. इस तेंदुआ की उम्र करीब 11 माह थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इसकी मौत भूख से हुई. यानी नेपाल के जंगली इलाके से भटक कर यहां पहुंचा तेंदुआ को भोजन नहीं मिला और भूख से उसकी जान चली गयी.
सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे ग्रामीणों ने एक तेंदुए का शव देखा. उसे देखने वालों की भारी भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना डीएफओ सुधीर कुमार को दी. इसके बाद पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान के चार डॉक्टरों की टीम ने मृत मिले तेंदुआ का पोस्टमार्टम शाम में किया. इसमें खुलासा हुआ कि उसकी मौत 24 घंटा पहले ही हो चुकी थी.
वन विभाग के डीएफओ सुधीर कुमार ने बताया कि नेपाल के जंगलों से ही तेंदुआ भटक कर आ गया होगा. उन्होंने कहा कि तेंदुआ बागमती के किनारे-किनारे महेशवारा पंचायत के पास पहुंच गया था.
उसके आसपास तेंदुआ को खाने के लिए कुछ नहीं मिला होगा. हालांकि अभी उसकी उम्र बहुत ही कम है, जिस कारण वह भृख को बर्दास्त नहीं कर पाया और दम तोड़ दिया. इधर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भूख और हार्ट अटैक की बात लिखी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement