औराई : थाना क्षेत्र के भैरव स्थान से रविवार की सुबह 8:00 बजे इलाज करा कर लौट रही महिला को बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक महिला के पुत्र बाईक सवार संजीत कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गये. इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. मृतक महिला की पहचान थाना क्षेत्र के चहुंटा गांव निवासी रीता देवी (45) पति सुरेंद्र चौधरी के रूप में की गई.
Advertisement
महिला को ट्रक ने रौंदा, छह घंटे सड़क जाम
औराई : थाना क्षेत्र के भैरव स्थान से रविवार की सुबह 8:00 बजे इलाज करा कर लौट रही महिला को बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक महिला के पुत्र बाईक सवार संजीत कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गये. इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. मृतक […]
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये. औराई- रुन्नीसैदपुर मुख्य सड़क को औराई गांव में जाम कर चार लाख रुपये मुआवजे की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने को समझा कर जाम को समाप्त करना चाहा, पर आक्रोशित लोग नहीं मानें.
लोगों का कहना था कि जब तक मुआवजे की चार लाख की राशि नहीं मिलेगी तब तक सड़क जाम रखा जाएगा. दोपहर करीब 2:00 बजे थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव व सीओ शंकरलाल विश्वास वरीय पदाधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में डेढ़ लाख रुपये व परिवारिक मद से बीस हजार देने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया. सीओ ने बताया कि रविवार होने के कारण मुआवजे की राशि नहीं दी गयी है. सोमवार को दी जायेगी. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं मृतक के पुत्र संतोष कुमार चौधरी के फर्द बयान के आधार पर ट्रक मालिक व चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया. मौके से ट्रक का चालक फरार हो गया था. ट्रक पर सवार एक मजदूर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. छह घंटे तक मुख्य सड़क जाम रहने के कारण राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. कड़ी धूप में कई यात्री पैदल ही गंतव्य की तरफ चल पड़े.
मातम में बदला शादी का माहौल
मृतक महिला रीता देवी के पुत्र सतीश कुमार की बरात रविवार को ही ही सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी थाना के आवापुर गांव जाने वाली थी. घटना की सूचना मिलने पर धर में मातम पसर गया. लड़की पक्ष से बात कर विवाह को टाल दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement