मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा रोड इलाके की एक छात्रा ने छेड़खानी के भय से कोचिंग जाना बंद कर दिया है. घर से निकलते ही बाइक सवार बदमाश उसका पीछा करना शुरू कर देता है. इससे उसका पूरा परिवार दहशत में हैं. रविवार की सुबह भी मनचले छात्रा के घर के समीप घूमते दिखे .
जिसे परिजनों के शोर मचाने के बाद लोगों ने उसको पकड़ने की कोशिश की, तो वह चप्पल छोड़कर भाग निकला. दोपहर बाद छात्रा के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस इसके आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पुलिस को दिये शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि छह अप्रैल की शाम उसकी पुत्री कोचिंग से पैदल घर लौट रही थी. इसबीच बाइक सवार मनचलों ने उसकी बच्ची से बदसलूकी की. वह किसी तरह जान बचाकर दुकान पर पहुंची. उनको पूरे मामले की जानकारी दी .
जब वे दुकान से बाहर निकले तो सभी आरोपित ब्रह्मपुरा चौक की ओर बाइक से निकल गये. छात्रा के पिता का आरोप है कि आरोपितों ने 13 अप्रैल की दोपहर करीब 2.30 बजे उनके दुकान पर बाइक से पहुंचे और गाली- गलौज शुरू कर दिया. विरोध करने पर हवाई फायरिंग की और संजय सिनेमा की ओर भाग निकला. घटना के बाद से उसने अपना दुकान भी बंद कर दिया है.
