ठेकेदार वरूण का डकैतों ने मारपीट कर पैर तोड़ा
Advertisement
डुमरी दूबे टोला में नये गिरोह ने डाला था डाका, कच्छा पहने थे सभी डकैत
ठेकेदार वरूण का डकैतों ने मारपीट कर पैर तोड़ा मुजफ्फरपुर : सदर थाना के डुमरी दुबे टोला में शनिवार की देर रात ठेकेदार वरूण कुमार मुन्ना व उनके किरायेदार संजय पासवान के घर नये गिरोह ने डाका डाला था. सभी डकैत कच्छा पहने हुए थे. सोमवार को सदर पुलिस की छानबीन में यह बातें सामने […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के डुमरी दुबे टोला में शनिवार की देर रात ठेकेदार वरूण कुमार मुन्ना व उनके किरायेदार संजय पासवान के घर नये गिरोह ने डाका डाला था. सभी डकैत कच्छा पहने हुए थे. सोमवार को सदर पुलिस की छानबीन में यह बातें सामने आयी है. जूरन छपरा के एक क्लिनिक में भर्ती वरूण ने बताया कि घटना के दौरान घर के लोगों को डकैतों ने बंधक बना कर एक कमरा में बंद कर दिया था. मारपीट कर उनका पैर भी तोड़ दिया गया. बीस की संख्या में पहुंचे डकैतों ने आठ लाख की संपत्ति लूट ली थी.
दरवाजा तोड़ दाखिल हुए थे डकैत : वरूण चंडीगढ़ की एक कंपनी के लिए मजदूर सप्लाई करते है. वहीं, उनके किरायेदार संजय कुमार पासवान मोबाइल टावर में डीजल सप्लायर है.वरूण मूल रूप से साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवानगर निजामत गांव के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि घटना की रात करीब दो बजे वह अपने परिवार के साथ सोये हुए थे. उनके घर में पत्नी अनीमा कुमारी, सरबेटी दिव्या कुमारी व बेटा मौजूद था.
वहीं, संजय के घर में उनकी पत्नी, दो बेटी व एक बेटा है. अचानक रात में दरवाजा तोड़ने की आवाज पर उनकी नींद खुल गयी. खिड़की से झांक कर देखा तो कच्छा पहने लोग मेन गेट के दरवाजा पर खड़े है. सभी की उम्र 20 से 35 के बीच थी. मेन गेट को तोड़ने के बाद वे लोग अंदर दाखिल हो गये. दरवाजा टूटने लगा तो वरूण पीछे के दरवाजा से भागने लगे. इसके बाद तीन डकैत भी उनके पीछे भागे. वरूण घर की चहारदीवारी फांदने के दौरान गिर कर घायल हो गये. डकैतों ने लाठी,डंडा, रड से उनके पैर व सिर पर वार कर दिया. वे भाग नहीं पाये, इसके लिए उनका पैर तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement