मुजफ्फरपुर : आमगोला के ओरियंट क्लब परिसर में लगे डिजनीलैंड मेले में सोमवार की देर शाम आसमानी झूले के दो बॉक्स टूट गये, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें चार बच्चे व दो महिलाएं भी शामिल हैं.
झूला टूटने के बाद मेला परिसर से बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मेला के अंदर जम कर हंगामा किया. मेला में लगे चाट, आइसक्रीम सहित अन्य खाने-पीने के सामान स्टॉल में जमकर तोड़फोड़ की. कुछ लोगों ने वहां रखे सामान को भी लूट लिया. मेले के आयोजक व कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी की.
लोगों का आक्रोश देख कर मेले के आयोजक सहित अन्य कर्मचारी फरार हो गये. काजीमोहम्मदपुर पुलिस के पहुंचने पर दारोगा संतोष रजक को विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में लोगों को समझा कर मामला शांत कराया गया.
भागने में हुई कई जख्मी : झूला टूटने के बाद मेला में भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी. भागने के दौरान कई महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग घायल हो गये. आनन-फानन में मेला को बंद कर दिया गया. मौके पर मिठनपुरा, विश्वविद्यालय, नगर, बेला आदि थाने की पुलिस को भी बुलाया गया.