कुढ़नी : चोरी के आरोप में बेरहमी से की पिटाई से जगदीश कमतौल निवासी अरविंद कुमार की हालत तीसरे दिन बुधवार भी गंभीर बनी रही. उसका इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है. अरविंद की मां उषा देवी ने एसएसपी को आवेदन सौंप दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
बताया कि गांव के निर्मल पासवान की पुत्री का मेरे घर पर एक वर्ष पूर्व से आना -जाना है. निर्मल की लड़की और मेरे पुत्र अरविंद के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी.
निर्मल के घर के पीछे खून से लथपथ पड़ा था
इसी क्रम में निर्मल व उसके चाचा ने अपनी लड़की से अरविंद को फोन कर 25 मार्च की रात करीब आठ बजे घर पर बुलाया. करीब दस बजे रात तक अरविंद के घर नहीं लौटने पर मां पुत्र को देखने निर्मल के घर गयी, तो देखा कि उनका लड़का निर्मल के घर के पीछे खून से लथपथ पड़ा. मां के शोरगुल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएचसी में भर्ती कराया था. स्थिति बिगड़ने पर पीएचसी से रेफर किया गया. फिर चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, निर्मल पासवान की पत्नी हीरामोती देवी ने अरविंद के खिलाफ घर में चोरी की नियत से घुसने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई थी.