मुजफ्फरपुर : साइबर अपराधियों ने डेबिट कार्ड बदलकर एक निजी कंपनी की महिला कर्मी के खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिये. फरदो गोला की रहने वाली पीड़िता सुषमा देवी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने अपना कार्ड बंद करा लिया. पीड़िता ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि वह भगवानपुर में एक निजी कंपनी में काम करती है.
वहीं पर एक एटीएम से कैश की निकासी करने गयी थी. इस दौरान एटीएम कक्ष में दो युवक पहले से मौजूद थे. कुछ देर बाद दोनों बाहर निकल कर आपस में बातचीत करने लगे. इसके बाद सुषमा ने जब कैश निकासी का प्रयास किया तो वह फेल हो गया. उसने वहां खड़े एक युवक से मदद मांगी. इसके बाद उक्त युवक ने मदद के बहाने उसका कार्ड बदल लिया.
इसके बाद उसने मशीन खराब होने की बात कह दूसरी जगह से निकासी कर लेने को कहा. दूसरी एटीएम में पहुंचने पर उसके मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आया. सुषमा ने जब कार्ड को ध्यान से देखा तो वह बदला हुआ था. थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि आवेदन की जांच कर छानबीन की जा रही है.