33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : समीर हत्याकांड में जेल में बंद गोविंद ने दी धमकी

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में जेल में बंद गाेविंद ने पड़ाव पोखर निवासी मुकेश कुमार को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन में जुटी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 फरवरी काे 3.30 बजे […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में जेल में बंद गाेविंद ने पड़ाव पोखर निवासी मुकेश कुमार को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन में जुटी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 फरवरी काे 3.30 बजे मेरे मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि मैं राहुल बोल रहा हूं.
भैया क्रॉन्फ्रेंस पर हैं. इसी बीच दूसरी आवाज आयी कि जेल से ओंकार बोल रहा हूं. तुम्हारी जमीन पड़ाव पोखर के पास है. उसका प्लॉटिंग करके मैं बेचूंगा.
वह कुछ समझ पाता कि तीसरी आवाज आयी कि मैं गोविंद बोल रहा हूं. उस जमीन का प्लॉटिंग मैं, आेंकार व सुशील छापड़िया करेंगे. तुमने आशुतोष शाही से एग्रीमेंट कर दिया है, उसे वापस ले लो. मैं जिस आदमी को भेजूंगा, उसके नाम एग्रीमेंट कर दो, नहीं तो मरने के लिए तैयार हो जाओ. एक खून और पांच खून में सजा एक ही होता है. मेरा रसूख इतना है कि जेल में मैं ज्यादा दिन नहीं रहूंंगा. अगर तुमने आशुतोश शाही का एग्रीमेंट वापस नहीं लिया तो तुमसे पहले उसका वही हाल होगा, जैसे उसके पार्टनर समीर कुमार का किया है. शाम छह बजे फिर से फोन आया कि मैं पंकज बोल रहा हूं. गोविंद का खास आदमी हूं. तुम कल सुबह नौ बजे जेल गेट पर गोविंद से मिल लो, नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं है.
इसके बाद वह दहशत में आ गये. 28 फरवरी की सुबह आठ बजे फिर से राहुल का फोन आया कि तुम्हें जेल गेट पर चलना है, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उसने इंकार कर दिया. फोन काट दिया. उसके बाद भी कई बार फोन आया, लेकिन उसने रिसिव नहीं किया.
बता दें कि गोविंद, ओंकार व सुशील छापड़िया समीर हत्याकांड में जेल में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें