मुजफ्फरपुर : मीनापुर थानाक्षेत्र के बासुदेव छपरा गांव के पास दो बाइक की टक्कर में पांच युवक जख्मी हो गये थे. इलाज के दौरान एक जख्मी युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के राजेपुर थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर सागर गांव निवासी स्व राम प्रवेश ठाकुर के पुत्र राज कुमार ठाकुर (26) के रूप में की गयी.
मृतक के चाचा विनोद ठाकुर ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम राजकुमार बाइक से शहर जा रहा था. इसी दौरान सामने से ग्लैमर बाइक पर सवार तीन युवक लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसे धक्का मार दिया.
दोनों बाइक की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने सभी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसे राज कुमार ठाकुर की मौत हो गयी.