18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : सर से बात कर लीजिए हमको जल्दी है…

मुजफ्फरपुर : सिपाही की ओर से मोबाइल बढ़ाते हुए युवक ने कहा, सर से बात कर लीजिए हमको जल्दी है. इस पर सिपाही ने कहा हमारे साहब वहां खड़े है उनसे बात करिये. यह क्या लगा रखा है रोज-रोज हेलमेट की जांच करने चले आते है. शहर में चारों ओर जाम लगा है, वहां जाम […]

मुजफ्फरपुर : सिपाही की ओर से मोबाइल बढ़ाते हुए युवक ने कहा, सर से बात कर लीजिए हमको जल्दी है. इस पर सिपाही ने कहा हमारे साहब वहां खड़े है उनसे बात करिये. यह क्या लगा रखा है रोज-रोज हेलमेट की जांच करने चले आते है. शहर में चारों ओर जाम लगा है, वहां जाम छुड़ाइये. सर हम भी सरकार विभाग से जल्दी में है जाने दीजिए.

इसी अंदाज में बाइक व स्कूटी सवार मोतीझील पुल पर बकझक कर रहे थे. सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन विभाग की पूरी टीम डीटीओ मो नजीर अहमद के नेतृत्व हेलमेट व सीट बेल्ट की जांच कर रहे थे. इस दौरान 88 वाहन चालकों से 9800 रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही लोगों के बीच सड़क सुरक्षा संबंधित पंपलेट का वितरण हुआ.

डीटीओ ने कहा हेलमेट व सीट बेल्ट उनकी सुरक्षा के लिए, अपनी आदत में इसे डाले. सड़क सुरक्षा के तहत अभी कम से कम जुर्माना हो रहा है, इसके बाद अधिकतम जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी.

चेंकिग देख भागने में गिरी युवती
जांच के दौरान कुछ बाइक सवार इतनी तेजी में वहां से निकले लेकिन आगे तैनात सिपाही उसे धर दबोचा. इसके बाद उसके पूरे कागजात की जांच कर जुर्माने की कार्रवाई की गयी. वहीं चेकिंग होता देख कई बाइक व स्कूटी सवार दूर से गाड़ी मोड़ भागते बने. भागने के क्रम में दो स्कूटी सवार गिरी,
लेकिन झट से उठी और स्कूटी को उठाकर वापस मोतीझील मार्केट की ओर से भागती बनी. वहीं कार चालकों को रोककर सीट बेल्ट लगाकर चलने की सलाह दी गयी. जांच के दौरान एमवीआइ दिव्य प्रकाश, इंफोरसमेंट ऑफिसर अरुण कुमार व शैलेंद्र कुमार, शारिक बसीर सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें