मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार को दोपहर 12.35 बजे से 1.55 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया. इस वजह से टाटा छपरा, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस व नरकटियागंज सवारी गाड़ी जंक्शन पर फंसी रही. वहीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विभिन्न छोटे-छोटे स्टेशनों पर फंसी रहीं. दोपहर में अचानक सैकड़ों की संख्या में रसोइया जंक्शन […]
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार को दोपहर 12.35 बजे से 1.55 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया. इस वजह से टाटा छपरा, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस व नरकटियागंज सवारी गाड़ी जंक्शन पर फंसी रही. वहीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विभिन्न छोटे-छोटे स्टेशनों पर फंसी रहीं.
दोपहर में अचानक सैकड़ों की संख्या में रसोइया जंक्शन पर पहुंचने लगे. काफी संख्या में प्रदर्शनकारियों के जुटने के बाद वे लोग प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंच कर नरकटियागंज सवारी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. इस बीच प्लेटफॉर्म संख्या चार पर टाटा-छपरा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म संख्या चार पर रोक दिया.
लोको पायलट ने जब ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए हॉर्न बजाया, तो महिला कार्यकर्ता पटरी पर लेट गयी. ट्रेन के यात्रियों ने इंजन के पास आकर आंदोलनकारी महिला कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान यात्रियों से उनकी नोकझोंक भी हुई. बाद में आरपीएफ व जीआरपी ने मशक्कत के बाद यात्रियों को शांत कराया.
इधर, बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी यूनियन, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ व बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स यूनियन ने मोतीझील स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला. यह विभिन्न मार्गों से होते हुए बैरिया गोलंबर पहुंचा. यहां सभा करते हुये संघर्ष समिति के राज्याध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि सरकार ने रसोइया के मांगों को पूराने करने के लिए एक जनवरी तक समय मांगा था, लेकिन वादाखिलाफी की गयी. जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर एआईयूटीयूसी के रवींद्र चौधरी, कालिकांत झा, संयोजक रामसेवक पासवान मौजूद थे.
ये ट्रेनें फंसी रहीं
टाटा छपरा, जलपाईगुड़ी व नरकटियागंज सवारी गाड़ी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर
मिथिला एक्सप्रेस कपरपुरा स्टेशन पर
चंपारण हमसफर एक्सप्रेस नारायणपुर स्टेशन पर
तीन नामजद सहित पांच सौ अज्ञात पर प्राथमिकी
जंक्शन पर बिहार राज्य मध्यान भोजन कर्मचारी संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर रेल परिचालन बाधित करने पर आरपीएफ ने तीन लोगों पर नामजद व पांच सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है. इसमें नरौली के परशुराम पाठक, कालीकांत झा व रामपुकारी देवी शामिल है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि संघ की ओर से बिना कोई जानकारी दिये रेल परिचालन बाधित किया गया है. इस वजह से विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं. रेल परिचालन बाधित करने के मामले में नामजद केस कर मामले की जांच की जा रही है.