मुजफ्फरपुर :शहर की सड़कों की सफाई अब रोड स्वीपिंग मशीन से करायी जायेगी. मंत्री सुरेश शर्मा की समीक्षा मीटिंग के बाद राजधानी पटना की तर्ज पर मुजफ्फरपुर में भी मेयर सुरेश कुमार ने 14 स्वीपिंग मशीन खरीदने का फैसला लिया है. सशक्त स्थायी समिति की प्रत्याशा में मेयर ने पत्र जारी कर इसके लिए नगर आयुक्त संजय दूबे को निर्देश दे दिया है.
बताया जाता है कि एक मशीन की कीमत करीब 50-60 लाख रुपये है, जो एक घंटे में 10-12 किमी मुख्य सड़कों की सफाई कर सकेगी. रोड स्वीपिंग मशीन आधुनिक तकनीक से लैस होगी. इसमें पावर वैक्यूम लगा होगा, जो सड़क पर डिवाइडर में फंसे डस्ट को भी खींच लेगा और एक टैंक में जमा कर देगा.
मशीन में प्रेशर पंप भी लगा होगा, जिसकी मदद से जरूरत पड़ने पर सड़क की धुलाई भी की जा सकेगी. बारिश के दिनों में जलजमाव की स्थिति में भी यह मशीन कारगर साबित होगी, क्योंकि इसमें लगा सक्शन पंप आसानी से पानी खींच सकता है.
कार्यालय से गायब मिले कई कर्मी
नगर निगम के ऑफिस का मेयर सुरेश कुमार ने सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे निरीक्षण किया. उनके साथ उप नगर आयुक्त हीरा कुमार व सिटी मैनेजर ओम प्रकाश भी मौजूद थे. इस दौरान कई कर्मी अपनी शाखाओं से गायब मिले. मेयर ने सभी कर्मियों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश उप नगर आयुक्त व सिटी मैनेजर को दिया है.
गरीबनाथ मंदिर के पास हाईमास्ट लाइट खराब
मेयर सुरेश कुमार सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले. इस दौरान उन्हें वार्ड नंबर 21 के गरीब स्थान मंदिर के पास जो हाई मास्ट लाइट लगी है, वह खराब हो गयी है. मेयर ने नगर आयुक्त पत्र लिख इसे जल्द से जल्द मरम्मत कराने को कहा है. श्रावणी मेले से पूर्व हाईमास्ट लाइट में एलईडी लाइट लगा कर उसे चालू किया गया था.
पाइपलाइन में लिकेज की हुई मरम्मत : वार्ड नंबर 40 व 41 में सफाई कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे मेयर को कालीबाड़ी रोड में दो जगह पाइपलाइन में लिकेज दिखी, जहां कूड़े का डंपिंग प्वाइंट था. मेयर जल कार्य शाखा को अविलंब दोनों जगहों पर पाइपलाइन लिकेज को बंद करने का निर्देश दिया. पाइपलाइन इंस्पेक्टर दोनों लिकेज को बंद करा दिया.