13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर : लूट का विरोध करने पर कुरियर संचालक की गोली मारकर हत्या

मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर पनसलवा चौक के पास रविवार की रात सवा नौ बजे बाइक सवार अपराधियों ने कुरियर चलाने वाले युवक आनंद कुमार गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. आनन-फानन आनंद को एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे […]

मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर पनसलवा चौक के पास रविवार की रात सवा नौ बजे बाइक सवार अपराधियों ने कुरियर चलाने वाले युवक आनंद कुमार गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. आनन-फानन आनंद को एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अपराधियों ने उसे दो गोलियां मारी है.

आनंद कुरियर चलाने के साथ प्रिंटिंग प्रेस और सैलून का भी काम करता था. मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि अपराधियों ने उसके पास से 22 हजार रुपये भी लूट लिये हैं. हालांकि पुलिस लूट की पुष्टि नहीं कर रही है.
घटना स्थल से पुलिस को मृत युवक का स्कूटी और स्कूटी पर रखे शादी के कार्ड मिले हैं. पुलिस को मौके से गोली का कोई खोखा नही मिला है. घटना की सूचना मिलने पर मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं.
बरुराज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के कमलेश कुमार गुप्ता अपने परिजनों के साथ मोतीपुर के सिंगइला रोड में रहते हैं. मोतीपुर गांधी चौक पर उनका सैलून है. आनंद अपने पिता के साथ प्रिंटिंग प्रेस चलाने के साथ ब्लू डार्ट नाम से एक कुरियर भी चलाता था. दो भाइयों में वह छोटा था. उसका बड़ा भाई रवि मोतिहारी में रहता है. आनंद रविवार को प्रेस के लिए कार्ड लेने मुजफ्फरपुर गया था. कार्ड की खरीद कर वह अपनी स्कूटी से मोतीपुर लौट रहा था.
जैसे ही वह नरियार नवादा मन से आगे बढ़ा तो अपराधियों में उसका पीछा किया और पनसलवा चौक से थोडी दूर पर उससे लूटपाट की कोशिश की. जब आनंद ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इसकी जानकारी एक होटल पर जाकर दी. जबतक लोग वहां पहुचते अपराधी भाग निकले थे. आनंद खून से लथपथ जमीन पर गिरा था. लोगों ने इसकी सूचना मोतीपुर पुलिस और परिजनों को दी.
इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार में बताया कि मौके से मृतक की स्कूटी, स्कूटी पर लदे शादी के कार्ड, हैंड ग्लब्स मिले हैं. कोई गोली का खोखा नही मिला है. पैसे लूटे गए हैं या नही परिजनों ने इसकी जानकारी नही दी है. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान में जुट गई है. जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें