हथौड़ी : धनुषी गांव में बुधवार को हथौड़ी थाना पुलिस ने सुरेंद्र शर्मा के घर छापेमारी कर उसके बेटे राहुल शर्मा उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर के पास गेहूं के खेत से एक थैले में रखी एक लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन व 15 कारतूस बरामद की.उसकी गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही राहुल की मां की मौत हो गयी.
Advertisement
हथौड़ी : हथौड़ी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, सदमे मेंे मां की मौत
हथौड़ी : धनुषी गांव में बुधवार को हथौड़ी थाना पुलिस ने सुरेंद्र शर्मा के घर छापेमारी कर उसके बेटे राहुल शर्मा उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर के पास गेहूं के खेत से एक थैले में रखी एक लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन व 15 कारतूस बरामद की.उसकी गिरफ्तारी […]
जिस पर गांव मेें तनाव उत्पन्न हो गया. कुछ लोगों द्वारा शव के साथ देर रात थाने पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसएसपी ने इलाके मेें बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी.थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि ठेकेदार मनोज राय के दरवाजे पर फूंकी गयी जेसीबी, बोलेरो व ट्रैक्टर के केस में पूछताछ करने गये थे.
पुलिस को देख राहुल ने छत से एक थैले में रखी पिस्टल और गोली को फेंक दिया. हालांकि, इसके बाद भी वह घर खोलने को तैयार नहीं था. एक घंटे से भी अधिक समय तक थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ घर को घेरे रखा. इसके बाद अपने चाचा मुखिया पति उपेंद्र सिंह के आने के बाद राहुल ने पुलिस के सामने सरेंडर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement