गोरखपुर में तीसरी लाइन व दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पर्व-त्योहारों के इस मौसम में ट्रेन से घर लौटने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. रेलवे ने 22 से 26 सितंबर के बीच 124 ट्रेनों को रद्द करने और 36 ट्रेनों का रूट बदलने का फैसला किया है. यह फैसला गोरखपुर मंडल में चल रहे दोहरीकरण और तीसरी लाइन के काम के चलते लिया गया है. इस संबंध में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक एके पांडेय ने एक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल के बीच दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है. 22 सितंबर को प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 23 से 26 सितंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम चलेगा.
ये प्रमुख ट्रेनें रहेंगी रद्द
– 12537-12538 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज मंडुआडीह एक्सप्रेस: 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी.
– 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस: 22 से 27 सितंबर तक रद्द.– 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस: 23 से 28 सितंबर तक रद्द.
– इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव:12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 26 सितंबर को यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से छपरा, बलिया और वाराणसी होते हुए नई दिल्ली जाएगी.
12561 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस: 22 और 26 सितंबर को यह ट्रेन रोजा जंक्शन, लखनऊ, सुल्तानपुर और वाराणसी होते हुए अमृतसर जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

