Advertisement
पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड : पिंटू सिंह तीन दिन के रिमांड पर, आज से होगी पूछताछ
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में जेल में बंद मृत्युंजय उर्फ पिंटू को सीजेएम ने तीन दिनों के रिमांड की मंजूरी दे दी है. कांड के अनुसंधानक धीरज कुमार ने बुधवार को दस दिनों के पुलिस रिमांड पर देने के लिये सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया. पिंटु सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में जेल में बंद मृत्युंजय उर्फ पिंटू को सीजेएम ने तीन दिनों के रिमांड की मंजूरी दे दी है. कांड के अनुसंधानक धीरज कुमार ने बुधवार को दस दिनों के पुलिस रिमांड पर देने के लिये सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया. पिंटु सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता प्रियरंजन ने पुलिस रिमांड का विरोध किया.
न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद तीन दिन के पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी. वही केस की संचिका रिमांड के सुनवाई में रहने के कारण जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं हो सकी.
इस वजह से जेल में बंद गोविंद ,मृत्युंजय उर्फ पिंटू,ओंकार, सुशील छापड़िया एवं श्यामनन्दन मिश्रा की पेशी भी नहीं हो सकी. न्यायालय ने पेशी के लिये अगली तिथि 16 जनवरी को निर्थारित की है. वही वीडियो कन्फ्रेंसिंग से सीजेएम न्यायालय में पेशी 19 जनवरी को होगी .
एके 47 के बरामद पर होगा सवाल
रिमांड के दौरान पिंटू सिंह से पुलिस समीर हत्याकांड में इस्तेमाल एके 47 की बरामदगी से जुड़े सवाल पूछ सकती है. वही शंभु व मंटू का पैसा कहां कहां निवेश है, इस पर भी नगर पुलिस ने सवाल तैयार किया है. इस हत्याकांड में और किन किन लोगों की भूमिका है, जैसे कई सवाल है, जिसका जवाब पुलिस जानना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement