Advertisement
कांटी में 24 घंटे में पांच लूट, दहशत
कांटी : पानापुर ओपी क्षेत्र में बदमाशों ने 24 घंटे में चार वारदातों को अंजाम दिया. गुरुवार की शाम लगभग 4:00 बजे अपराधियों ने हथियार के बलहा मोड़ के निकट शेरूकाही निवासी गिरजानंद सिंह से घड़ी व नकदी छीन ली़ वहीं, उनके पीछे आ रहे काबिलपुर निवासी मुकेश कुमार से भी 12 सौ रुपये छीनकर […]
कांटी : पानापुर ओपी क्षेत्र में बदमाशों ने 24 घंटे में चार वारदातों को अंजाम दिया. गुरुवार की शाम लगभग 4:00 बजे अपराधियों ने हथियार के बलहा मोड़ के निकट शेरूकाही निवासी गिरजानंद सिंह से घड़ी व नकदी छीन ली़ वहीं, उनके पीछे आ रहे काबिलपुर निवासी मुकेश कुमार से भी 12 सौ रुपये छीनकर चलते बने. आगे रास्ते में मणि फुलकाहा निवासी वीडियो ग्राफर का कैमरा आदि छीन लिया.
वहीं एक दिन पहले बुधवार की शाम में भी लुटेरों ने राहगीर को हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीन लिये थे. देर शाम मो परवेज को घर जाने के क्रम में बलहा गांव के पास भेडियाही बलहा नासी के नजदीक पिस्तौल दिखा पंद्रह हजार नकदी छीन ली. वहीं, शहर से काम कर लौट रहे हरिदासपुर निवासी बालेंद्र दुबे को भी रोक कर दो हजार रुपये रुपये छीन लिया था.
दोनों पीड़ितों ने लिखित शिकायत पानापुर ओपी में की है. पंचायत के पूर्व मुखिया सुदर्शन मिश्रा ने बताया कि वारदात बहुत ही निंदनीय है. पुलिस प्रशासन आंख मूंदकर बैठी हुई है. पानापुर ओपी प्रभारी एसएन प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
पीड़ितों ने बताया कि दो युवक वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिसमें एक 25 वर्षीय युवक बाइक पर एमआर के जैसा बैग लेकर पीछे बैठा रहता है. दूसरा नकाब लगाकर गाड़ी चलाता है. उसके पास एक पिस्टल व चाकू रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement