10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ की संपत्ति होगी सील, वाहन होंगे जब्त

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह का संचालन करने वाली सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सदस्यों की संपत्ति जल्द सरकार के कब्जे में होगी. संस्था के सदस्यों के नाम से चल व अचल संपत्ति को तत्काल सील किया जायेगा. वहीं, संस्था के सदस्यों के नाम से निबंधित 32 वाहन भी जब्त होंगे. संपत्ति जब्त करने के […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह का संचालन करने वाली सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सदस्यों की संपत्ति जल्द सरकार के कब्जे में होगी. संस्था के सदस्यों के नाम से चल व अचल संपत्ति को तत्काल सील किया जायेगा. वहीं, संस्था के सदस्यों के नाम से निबंधित 32 वाहन भी जब्त होंगे. संपत्ति जब्त करने के लिए डीएम कोर्ट से प्रतिनियुक्त रिसीवर अवर निबंधक संजय ग्वालिया ने मुशहरी सीओ एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि जिला दंडाधिकारी के कोर्ट से जारी आदेश अधिग्रहण वाद संख्या 177 ‍/2018-19 के अनुसार, चल व अचल संपत्ति को जब्त किया जाना है. मुशहरी सीओ को मकान सील करने एवं जमीन को कब्जे में लेने को कहा गया है. वाहन जब्त कर नगर थाने के हवाले किया जायेगा.

डीएम कोर्ट से संपत्ति जब्त करने को लेकर जारी नोटिस में कहा गया है कि साहू रोड स्थित सेवा संकल्प समिति पर कई गंभीर आरोप हैं. बालिकाओं के यौनशोषण मामले की जांच चल रही है. संस्था को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है. संस्था के सदस्यों की संपत्ति की जांच करने और कब्जे में लेने का आदेश सरकार से मिल चुका है. सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सदस्यों में ब्रजेश ठाकुर की पत्नी प्रो डॉ आशा, रिश्तेदार संजय कुमार सिंह तथा चचेरे भाई रमेश कुमार शामिल हैं. इनके अलावा चार अन्य रिश्तेदार व दोस्त भी हैं. ब्रजेश का साला रोहुआ मुशहरी निवासी संजय कुमार सिंह सेवा संकल्प एवं विकास समिति संस्था के अध्यक्ष, चचेरे भाई सिलौत पचदही के रहने वाले रमेश कुमार सचिव व पत्नी प्रो (डॉ) आशा बतौर सदस्य नामित थी. इसमें कोषाध्यक्ष कांटी असनगर के रहनेवाले प्रयागनाथ तिवारी उर्फ मुन्ना, बतौर कार्यकारिणी के सदस्य रघुवंश रोड निवासी किरण पोद्दार, गन्नीपुर निवासी संगीता सुभाषिणी व साहू रोड निवासी संजीता कुमारी नामित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें