मुजफ्फरपुर : रेलवे ने लोगों को जागरूक करने व तिरंगा झंडा के सम्मान के लिए अहम फैसला लिया है. रेलवे के महत्त्वपूर्ण 75 ए 1 ग्रेड श्रेणी के जंक्शन में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 100 फिट ऊंचे फ्लैग पाेस्ट स्थापित कर भारत का झंडा लहराने का निर्णय लिया है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने आदेश पारित कर दिया है.
ए ग्रेड स्टेशन में मुजफ्फरपुर सहित बिहार के छह स्टेशनों पर झंडा स्थापित किया जायेगा. पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन परिसर में झंडा लगाने से लाेगों को देश के प्रति और जागरूकता बढ़ेगी. रेलवे बोर्ड ने बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, और गया में झंडा लगाया जायेगा.
इनमें से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, गया और भागलपुर में जहां ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर का इंजीनियरिंग विभाग झंडा लगायेगा. वहीं, छपरा में नॉर्थ ईस्ट रेलवे फ्लैग की स्थापना करेगी. नॉर्थ ईस्ट रेलवे के अंतर्गत तीन स्टेशन गोरखपुर, छपरा व लखनऊ है. इस कार्य के लिए दिसंबर तक का समय दिया गया है. कई स्टेशनों पर काम शुरू कर दिया गया है.