29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखरैरा टॉल प्लाजा के पास कैश वैन से 52 लाख लूट का मामला : 48 घंटे में 16 संदिग्ध धराये

मुजफ्फरपुर : पोखरैरा टॉल प्लाजा के समीप 52 लाख के लूट कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष पुलिस टीम ने दो दिनों के अंदर 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस टीम लगातार वैशाली,समस्तीपुर और सारण जिले में छापेमारी कर रही है. पुलिस डुमरी फोर लेन से स्कॉर्पियों लूटने वाले अपराधी की तलाश […]

मुजफ्फरपुर : पोखरैरा टॉल प्लाजा के समीप 52 लाख के लूट कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष पुलिस टीम ने दो दिनों के अंदर 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस टीम लगातार वैशाली,समस्तीपुर और सारण जिले में छापेमारी कर रही है. पुलिस डुमरी फोर लेन से स्कॉर्पियों लूटने वाले अपराधी की तलाश में है.
माड़ीपुर व कुढ़नी से दो धराये
स्कॉर्पियो और कैश वैन लूट कांड के उद‍्भेदन के लिए सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में तीन टीमें सीआइटी,डीआइयू, एएसपी अभियान की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. शनिवार को काजीमुहम्मदपुर थानाक्षेत्र के माड़ीपुर और कुढ़नी में छापेमारी कर पुलिस ने दो युवकों को उठायाहै. बताया जाता है कि दोनों युवक स्कॉर्पियों लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.
एक लुटेरे का स्केच तैयार
मुजफ्फरपुर : कैश लूटकांड में शामिल एक लुटेरे का स्केच किया गया तैयार किया गया है. हिरासत में लिये गये चालक व दोनों कस्टोडियन के निशानदेही पर एक्सपर्ट ने एक बदमाश का स्केच तैयार किया. लेकिन, चालक व कस्टोडियन एक ही लुटेरे के हुलिया के बारे में ठीक से एक्सपर्ट को बता पाये. बाकी अपराधियों के सही तरीके से नहीं देख पाने की बात कही.
इसके बाद अन्य बदमाशों का स्केच तैयार नहीं किया गया जा सका. सूत्रों की माने तो शनिवार को भी पटना से बुलाये गये एक्सपर्ट से गुप्त स्थान पर बदमाशों का स्केच तैयार कराया गया. लेकिन, पुलिस के तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
चर्चा यह भी है कि विशेष पुलिस टीम ने माड़ीपुर, गोबरसही, तुर्की ओपी व वैशाली इलाके से एक दर्जन से अधिक शातिरों को दबोचा है. इन सभी की कैश वैन लूटकांड में संलिप्तता के बारे में पुलिस को भनक लगी थी. इसी आधार पर देर रात छापेमारी कर पांच शातिरों को उठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें