Advertisement
मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : सेवा संकल्प समिति के सदस्यों की पैतृक संपत्ति की रिपोर्ट तलब
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह का संचालन करने वाली सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सदस्यों पर प्रशासन शिकंजा कसता ही जा रहा है. डीएम कोर्ट से इनके निजी संपत्ति जब्त करने के आदेश के बाद अब प्रशासन पैतृक संपत्ति का ब्योरा जुटाने में लग गया है. अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी ने सभी अंचलाधिकारियों को सेवा […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह का संचालन करने वाली सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सदस्यों पर प्रशासन शिकंजा कसता ही जा रहा है. डीएम कोर्ट से इनके निजी संपत्ति जब्त करने के आदेश के बाद अब प्रशासन पैतृक संपत्ति का ब्योरा जुटाने में लग गया है. अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी ने सभी अंचलाधिकारियों को सेवा संकल्प समिति के सदस्यों की संपत्ति की रिपोर्ट दो दिनों में देने का निर्देश दिया है.
इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि बालिका गृहकांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की पत्नी प्रो डॉ आशा के साहू रोड स्थित आवास समेत समिति के छह सदस्यों की संपत्ति को जब्त किया जायेगा. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर इन लोगों को नोटिस जारी किया था. 10 नवंबर को डीएम कोर्ट में इन लोगों ने संपत्ति के बारे में पक्ष रखा था. इसमें बताया था कि संस्था के संपत्ति से उनका लेना-देना नहीं है.
संस्था के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में रोहुआ के संजय कुमार सिंह, सचिव पद पर मझौली पचदही के रमेश कुमार व कोषाध्यक्ष के रूप में असनगर के प्रयागनाथ तिवारी (मुन्ना) का नाम अंकित है.इसके अलावा सदस्य के रूप में किरण पोद्दार (पति रमेश पोद्दार) रघुवंश रोड संजीता कुमारी (पति अनिल श्रीवास्तव) साहू रोड, प्रो. डॉ. आशा (पति ब्रजेश कुमार) साहू रोड और संगीता सुभाषिणी (पति अनिल गुप्ता) गन्नीपुर रोड के नाम अंकित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement