Advertisement
मुकेश पाठक व गोलू दूबे गिरोह के सात शार्प शूटर गिरफ्तार
मोतीपुर : विशेष पुलिस टीम ने शातिर मुकेश पाठक और उसके शागिर्द गोलू दूबे गिरोह के सात शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये शिवहर के एक पूर्व मुखिया सह ठेकेदार की हत्या करने के फिराक में थे. इनके निशाने पर मोतीपुर प्रखंड के एक दबंग पूर्व मुखिया भी थे. लेकिन उसके पहले ही सभी […]
मोतीपुर : विशेष पुलिस टीम ने शातिर मुकेश पाठक और उसके शागिर्द गोलू दूबे गिरोह के सात शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये शिवहर के एक पूर्व मुखिया सह ठेकेदार की हत्या करने के फिराक में थे. इनके निशाने पर मोतीपुर प्रखंड के एक दबंग पूर्व मुखिया भी थे. लेकिन उसके पहले ही सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इनके पास से बम, नाइन एम एम की पिस्टल, जिंदा कारतूस, देसी राइफल, तीन देशी कट्टा बरामद किया गया है.
अभिषेक की निशानदेही पर हुई छापेमारी : पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र से अभिषेक कुमार और संजीत चौधरी को गिरफ्तार किया था. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के महमदा गांव से मानव चौबे को पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि मुकेश व गोलू दुबे के इशारे पर वे शिवहर के ठेकेदार और मोतीपुर प्रखंड के एक पूर्व मुखिया की हत्या करने वाले थे.
सोमवार को जेल से ग्रीन सिग्नल मिलते ही इनकी हत्या होनी थी. इनकी निशानदेही पर सोहन पटेल, रामेश्वर राय और उसके पुत्र यशवंत कुमार को गिरफ्तार किया गया.
संतोष झा की हत्या करा बना गैंग का मठाधीश : सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में गैंगस्टर संतोष झा की मुकेश पाठक ने हत्या करा गैंग का मठाधीश बन गया. संतोष की हत्या के लिए मोतिहारी रिमांड होम के बाल कैदी शकील अख्तर उर्फ आर्यन को हायर किया था. आर्यन ने चकिया कुंअवा के विकास महतो के साथ संतोष को गोलियों से भून डाला. मौके पर ही विकास पकड़ा गया था.
इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
मोतिहारी के अभिषेक कुमार, चकिया के संजीत चौधरी, मेहसी महमदा का मानव चौबे, कथैया के ठिकहां पटेल चौक निवासी सोहन पटेल, मणिभूषण,कथैया के मुशहरी निवासी रामेश्वर राय और उसका पुत्र यशवंत कुमार शामिल है.
शिवहर के ठेकेदार की हत्या की फिराक में थे
कई हथियार समेत हथियार बनाने के उपकरण बरामद
पारसपुर में होती थी हथियार की मरम्मत
पकड़े गये शूटरों से पूछताछ पर कथैया थानाक्षेत्र के पारसपुर मुशहरी में मिनी बंदूक फैक्ट्री का भी उद्भेदन हुआ है. पारसपुर मुसहरी में गैंगस्टर मुकेश पाठक के हथियार की रिपेयरिंग होता था. फिलहाल पुलिस इस बड़ी उपलब्धि के संबंध में कुछ भी खुलासा नहीं कर रही. गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ चल रही है. वहीं स्वचालित हथियार की रिकवरी का भी प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मुकेश पाठक भागलपुर जेल में है.
हथियार बनाने का है मास्टर
रामेश्वर राय देशी से लेकर अति आधुनिक हथियार बनाने का मास्टर है. उसके पास एके-47 से लेकर स्टेनगन, कार्बाइन तक मरम्मत के लिए आते हैं. रामेश्वर राय सहित तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने कथैया थाना पर सभी से गहन पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement