Advertisement
छठ के बाद परदेस लौटने वाले यात्रियों का जंक्शन पर उमड़ा सैलाब, सप्तक्रांति में यात्रियों ने की धक्का-मुक्की
मुजफ्फरपुर : छठ के बाद परदेस जानेवाले यात्रियों का गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही दिल्ली जानेवाली ट्रेनों वैशाली एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति, सप्तक्रांति सहित अन्य ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ थी. दोपहर के बाद कोलकाता, मुंबई, अमृतसर जानेवाली सभी ट्रेनों के यात्री जंक्शन पर जमे रहे. सुबह में हजारों की […]
मुजफ्फरपुर : छठ के बाद परदेस जानेवाले यात्रियों का गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही दिल्ली जानेवाली ट्रेनों वैशाली एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति, सप्तक्रांति सहित अन्य ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ थी. दोपहर के बाद कोलकाता, मुंबई, अमृतसर जानेवाली सभी ट्रेनों के यात्री जंक्शन पर जमे रहे. सुबह में हजारों की संख्या में आनंदविहार जानेवाले यात्री प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार पर खड़े हो गये.
बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी ने रस्सी से घेराबंदी कर यात्रियों को कतार में लगाना शुरू किया. कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया, लेकिन आरपीएफ ने सख्ती से यात्रियों को कतारबद्ध किया. इस दौरान यात्रियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद आरपीएफ व जीआरपी ने यात्रियों को एक-एक कर बोगी के अंदर भेजा. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, सुजीत मिश्रा, एएसआई नरसिंग यादव, जीआरपी एएसआई प्रमोद सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार, डीसीआई धनंजय कुमार सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद थे.
स्लीपर बोगी बना जनरल कोच
स्लीपर बोगी में कन्फर्म टिकटवाले यात्रियों के साथ वेटिंग लिस्टवाले यात्रियों की संख्या अधिक थी. इससे स्लीपर बोगी में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस दौरान यात्रियों के बीच हल्ला-हंगामा भी हुआ, लेकिन यात्रियों ने आपस में ही मामला को सुलझा लिया. कन्फर्म सीट वाले यात्रियों ने बताया कि बोगी में खड़े होने की जगह नहीं है. वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है. इस वजह से बोगी फुल हो गयी है.
वैशाली में जेनरल बोगी आगे हाेने से कई छूट गये
बरौनी से नयी दिल्ली जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस में जेनरल बोगी आगे होने से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. इस वजह से दो दर्जन से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. सप्तक्रांति में जगह नहीं मिलने पर सैकड़ों की संख्या में यात्री वैशाली एक्सप्रेस का इंतजार करने लगे. ट्रेन के आने से पहले सभी यात्री जेनरल बोगी में सवार हाेने के लिए पीछे खड़े थे. ट्रेन के आने के बाद यात्री जब पीछे की ओर गये, तो वहां एसी बोगी लगी थी. आरपीएफ ने यात्रियों को बताया कि जेनरल बोगी आगे है. इसके बाद यात्री आगे की ओर भागे, लेकिन इसी अफरा-तफरी में कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी.
तत्काल टिकट के लिए किया हंगामा
मुजफ्फरपुर : छठ पूजा के बाद ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी चल रही है. यात्री अहले सुबह से ही तत्काल टिकट के इंतजार में खड़े रहते हैं. गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बड़ी संख्या में यात्री तत्काल टिकट के लिए खड़े थे. इसी बीच एक युवक ने लाइन तोड़ कर आगे जाने का प्रयास किया. इस पर लाइन में लगे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया.
आरपीएफ के जवानों ने जब युवक को समझाने का प्रयास किया, तो वह आरपीएफ से उलझ गया. इस पर आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया. थाेड़ी देर बाद युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जवानों की तैनाती कर दी गयी है. इससे यात्रियों को परेशानी नहीं हाेगी.
रेल यात्रियों को इन दिनों ट्रेनों की लेटलतीफी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देर से चलीं. नयी दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जानेवाली ट्रेन अपने समय से करीब 20 घंटे विलंब से चली. इससे नाराज यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर हल्ला हंगामा किया.
यें ट्रेनें देर से चल रही
इधर, दिल्ली से मुजफ्फरपुर आनेवाली स्पेशल ट्रेन सात घंटे, 14018 सद्भावना एक्सप्रेस आठ घंटे, नरकटियागंज मुजफ्फरपुर 10 घंटे सहित अन्य ट्रेनें विलंब से चलीं.
दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रहीं लेट
रेल यात्रियों को इन दिनों ट्रेनों की लेटलतीफी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.गुरुवार को मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देर से चलीं. नयी दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जानेवाली ट्रेन अपने समय से करीब 20 घंटे विलंब से चली. इससे नाराज यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर हल्ला हंगामा किया.
यें ट्रेनें देर से चल रही
इधर, दिल्ली से मुजफ्फरपुर आनेवाली स्पेशल ट्रेन सात घंटे, 14018 सद्भावना एक्सप्रेस आठ घंटे, नरकटियागंज मुजफ्फरपुर 10 घंटे सहित अन्य ट्रेनें विलंब से चलीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement