12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : सड़कों पर सजा छठ का बाजार

मुजफ्फरपुर : महापर्व छठ की तैयारी में सोमवार को शहर की सड़कों पर फल व पूजन सामग्रियों की दुकानें सज गयी थी. सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों लोगों ने फल व पूजन सामग्रियों की अस्थायी दुकानें लगा रखी हैं. मुख्य बाजार व चौराहों के साथ ही सभी सड़कों व मोहल्लों में सुबह से ही छठ […]

मुजफ्फरपुर : महापर्व छठ की तैयारी में सोमवार को शहर की सड़कों पर फल व पूजन सामग्रियों की दुकानें सज गयी थी. सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों लोगों ने फल व पूजन सामग्रियों की अस्थायी दुकानें लगा रखी हैं.
मुख्य बाजार व चौराहों के साथ ही सभी सड़कों व मोहल्लों में सुबह से ही छठ का उत्साह दिखा. लोगों ने भोर से ही खरीदारी शुरू की, तो देर रात तक गली-मोहल्ले भी गुलजार रहे. मुख्य बाजारों में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. सरैयागंज टावर चौक पर सुबह करीब साढ़े छह बजे तक दो दर्जन से अधिक दुकानें लग चुकी थी. उसी समय से फल के साथ ही ईंख व पूजन सामग्री की बिक्री भी शुरू हो गयी.
इसके बाद तो दिन चढ़ने के साथ गहमा-गहमी भी बढ़ती गयी. कल्याणी, हरिसभा चौक, बनारस बैंक चौक, हाथी चौक, पानी टंकी चौक से होते हुए मिठनपुरा तक सड़क किनारे दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी थी. इसी तरह अघोरिया बाजार, कलमबाग, छाता चौक, जूरनछपरा से लेकर बैरिया व चांदनी चौक तक भी छठ का उत्साह नजर आया. वहीं सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट से जीरोमाइल तक दुकानें सड़क किनारे लगी हैं.
उत्साह का आलम यह है कि देर रात तक शहर में चहल-पहल दिखी. फलों के अलावा कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़ दिखी. मोतीझील में पूरे दिन जाम लगा रहा. वहीं मॉल के बाहर मेला जैसा नजारा बना हुआ था.
सामान कीमत
नारियल (छिलका वाला) 40-50 रुपये
नारियल (छिला हुआ) 30-35 रुपये
बड़ा नीबू 20 रुपये
सेव 90-100 रुपये/किलो
नारंगी 80-100 रुपये/किलो
केला 40-50 रुपये दर्जन
संतरा 80-100 रुपये/किलो
अनानास 40-50 रुपये/पीस
सामान कीमत
सिंघाड़ा 80-100 रुपये/किलो
खीरा 40 रुपये/किलो
मूली 30 रुपये/किलो
ईंख 30-35 रुपये/ पीस
अदरक तीन रुपये/पीस
हल्दी चार रुपये/पीस
खाजा 100-110 रुपये/ किलो
सांचा 60-80 रुपये/ किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें