Advertisement
सेल टैक्स विभाग के जीएसटी जागरूकता शिविर में बोले कारोबारी और एडवोकेट, सिस्टम की खराबी से अपलोड नहीं हो रहा डाटा
मुजफ्फरपुर : विभाग पहले अपना सिस्टम सुधारे, फिर जागरूकता की बात करे. जब सिस्टम ठीक होगा, तो रिटर्न का ग्राफ खुद ही बढ़ जायेगा. कारोबारियों व टैक्स प्रोफेशनल को जागरूक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये बातें शहर के वकीलों ने शुक्रवार को सेल टैक्स सभाकक्ष में जीएसटी जागरूकता शिविर में कहीं. दो दिवसीय शिविर […]
मुजफ्फरपुर : विभाग पहले अपना सिस्टम सुधारे, फिर जागरूकता की बात करे. जब सिस्टम ठीक होगा, तो रिटर्न का ग्राफ खुद ही बढ़ जायेगा. कारोबारियों व टैक्स प्रोफेशनल को जागरूक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये बातें शहर के वकीलों ने शुक्रवार को सेल टैक्स सभाकक्ष में जीएसटी जागरूकता शिविर में कहीं. दो दिवसीय शिविर के पहले दिन एडवोकेट व कुछ कारोबारी शामिल हुए.
कार्यशाला में जीएसटी सिस्टम पर कारोबारियों ने सवाल उठाये. उनलोगों का कहना था कि सिस्टम में खराबी के कारण रिटर्न सबमिट नहीं हो रहा है. भरा हुआ डाटा डिलीट भी नहीं होता, रि-सबमिट भी नहीं होता, ऐसे में क्या करें. रिटर्न कैसे दाखिल करें. कुछ कारोबारियों का कहना था कि एक सीए या वकील के पास बहुत सारे लोगों का काम होता है.
साइट ठीक से काम नहीं करता है, तो उन लोगों पर लोड बढ़ जाता है. ऐसे में संभव है कि कुछ लोगों का रिटर्न दाखिल नहीं हो पाये. हालांकि, सेल टैक्स के अधिकारियों का कहना था कि जिन लोगों को तकनीकी परेशानी हो रही है, वे यहां आयें. उनकी समस्याओं का निदान होगा. लेकिन, ऐसे कारोबारी जो जान-बूझकर जीसीटी आर थ्री बी रिटर्न प्रत्येक महीने दाखिल नहीं कर रहे हैं, उन्हें 20 रुपये प्रतिदिन के दर से फाइन चुकाना होगा.
मौके पर सेल टैक्स पूर्वी अंचल की अोर से सुकेश कुमार, मणींद्र कुमार, पश्चिमी अंचल की अोर से अजीत कुमार व गोपाल कुमार ने लोगों को संबोधित किया. कार्यशाला में जेके पी सिन्हा, एडवोकेट अरुण कुमार शर्मा, सुशील कुमार सिन्हा, संजय कुमार, अजय कुमार, घनश्याम झा, श्याम कुमार, सतीश कुमार, संजय कुमार, सुमितकुमार, प्रदीप कुमार, एके शर्मा, मो इश्तेयाक सहित विभिन्न ट्रेडों के कुछ कारोबारी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement