23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय कारा में छापेमारी, सभी वार्डों की ली गयी तलाशी, कैदियों में हड़कंप

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में रविवार को जिला और पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने औचक छापेमारी की. इस दौरान जेल के सभी वार्ड, पाकशाला, अस्पताल, महिला वार्ड व टी सेल की सघन तलाशी ली गयी. करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक समान की बरामदगी नहीं होने की […]

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में रविवार को जिला और पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने औचक छापेमारी की. इस दौरान जेल के सभी वार्ड, पाकशाला, अस्पताल, महिला वार्ड व टी सेल की सघन तलाशी ली गयी. करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक समान की बरामदगी नहीं होने की जानकारी मिली है.
लेकिन, तलाशी के दौरान विभिन्न वार्डों से खैनी व ब्लेड बरामदगी की चर्चा है. केंद्रीय कारा के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाया गया. रविवार को अचानक डीडीसी उज्जवल कुमार व सिटी एसपी राकेश कुमार का काफिला शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा परिसर पहुंचा. इन दोनों अधिकारियों के साथ अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी थे. सभी जेल के अंदर गये और छापेमारी शुरू कर दी. इस क्रम में टी सेल के तीनों खंड, शहीद खुदीराम बोस उच्च सुरक्षा कक्ष, महिला खंड सहित सभी 61 वार्डों को खंगाला गया.
सभी बंदियों के सामान के साथ उनकी भी तलाशी ली गयी. छापेमारी के क्रम में जेल अस्पताल व पाक शाला का भी निरीक्षण किया गया. जेल में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं अधिकारियों ने खा कर किया. जेल के पाक शाला में निर्मित भोजन तय मानकों के अनुरूप पाया गया. इस दौरान डीडीसी ने जेल प्रशासन को साफ-सफाई के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिये.
डीडीसी व सिटी एसपी के नेतृत्व में की गयी इस छापेमारी में सहायक समाहर्ता विशाल राज, अनुमंडल अधिकारी (पूर्वी) कुंदन कुमार, डीएसओ, उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु, डीसीएलआर, डीएसपी (मुख्यालय), डीएसपी (पूर्वी)गौरव पांडे ,डीएसपी (टाउन)मुकुल कुमार रंजन, डीपीआरओ, जिला शिक्षा और कल्याण पदाधिकारी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी छापेमारी में शामिल थे.
अपराध नियंत्रण व दुर्गा पूजा को लेकर की गयी छापेमारी : सरकार के निर्देश के आलोक में जेल के अंदर छापेमारी की गयी है. गौरतलब हो कि इन दिनों आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस क्रम में लूट, छिनतई के साथ ही अपराधियों ने शहर के जनप्रतिनिध को भी गोलियों से भून दिया है. शहर के अंदर एके-47 जैसी प्रतिबंधित हथियार का भी इस्तेमाल हुआ है. कई मामलों में जेल के अंदर बंद गैंगस्टर की संलिप्तता सामने आयी है. ऐसा माना जा रहा है कि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व पूजा के दौरान अप्रिय वारदात को रोकने के लिए छापेमारी की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel