मुजफ्फरपुर : महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित अटल युवा सम्मेलन में भाग लेने जा रहे केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरीय नेता रामकृपाल यादव को बुधवार को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.
चांदनी चौक के पास मंत्री का घेराव करने के बाद उन्हें काला झंडा दिखाया गया और उन पर स्याही फेंकने की कोशिश की गयी. इस दौरान मंत्री तो बच गये, लेकिन उनकी गाड़ी स्याही से रंग गयी. आर्थिक आधार पर आरक्षण और समान शिक्षा प्रणाली की मांग को लेकर स्थानीय गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ये प्रदर्शन और विरोध किया.
