मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : मध्य प्रदेश के रीवा डिवीजन के सिद्दी जिले से अपहृत हार्डवेयर व्यवसायी संतबहादुर सिंह उर्फ लाला एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर बरूराज इलाके के मनोहर छपरा अखाड़ा टोले से सकुशल बरामद कर लिया गया.
50 लाख की फिरौती के लिए व्यवसायी को अखाड़ा टोला स्थित गुड्डू मियां के घर में कई दिनों से छिपा कर रखा गया था. शनिवार की सुबह एसएसपी के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन अपहर्ताओं को हथियार के साथ दबोच लिया.
मौके से पुलिस की वर्दी, नशीला इंजेक्शन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. मौके से एक स्थानीय व्यक्ति को भी पकड़ा गया है, जो कई दिनों से अपहर्ताओं को खाना मुहैया करा रहा था. हालांकि एक बदमाश मौके से हथियार समेत फरार होने में सफल हो गया.
