Advertisement
तार टूटने से कई जगह बिजली गुल
मुजफ्फरपुर : तेज हवा के कारण शुक्रवार को शहर से लेकर गांव भीषण बिजली संकट की स्थिति थी. शहरी क्षेत्र में जहां बिजली खूब ट्रिप कर रही थी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों कई जगह तार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही. मोतीपुर के हरदी फीडर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात […]
मुजफ्फरपुर : तेज हवा के कारण शुक्रवार को शहर से लेकर गांव भीषण बिजली संकट की स्थिति थी. शहरी क्षेत्र में जहां बिजली खूब ट्रिप कर रही थी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों कई जगह तार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही. मोतीपुर के हरदी फीडर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात से करीब 20 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है.
वहीं सरैया इलाके में चार जगह तार टूटने के कारण करीब 10 से 12 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं कुढ़नी, गायघाट, साहेबगंज आदि इलाकों में 12-15 घंटे से बिजली आपूर्ति प्रभावित है. वहीं शहरी क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में दिनभर ट्रिपिंग की समस्या बनी रही. नयाटोला में अधिक क्षमता वाला पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर मोतीझील व हॉस्पीटर फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति रही.
इससे जुड़े इलाकों में दिनभर खूब बिजली ट्रिपिंग होती रही. वहीं शहरी क्षेत्र में भी तेज हवा चारों ओर दिन में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी रही. वहीं कटरा पावर सब स्टेशन में दो 3.15 के पावर ट्रांसफॉर्मर है दोनों को 5-5 एमवीए में बदलने का काम शुरू हो गया है. इस कारण अगले एक सप्ताह तक दिनभर कटरा पीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति रहेगी.
रात में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जायेगी. शुक्रवार को वहां एक पावर ट्रांसफॉर्मर को बदलने का काम शुरू हो गया. पूर्वी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल ने बताया कि एक पीटीआर के बदलने के बाद दूसरे को बदला जायेगा. बाढ़ से पूर्व पीटीआर की क्षमता बढ़ा देनी है ताकि बाढ़ के दौरान परेशानी ना हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement