समस्तीपुर मंडल में एक सितंबर से मुजफ्फरपुर सहित नौ स्टेशन होगा शामिल, कर्मी ट्रांसफर के लिए दे रहे आवेदन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर मंडल में एक सितंबर से मुजफ्फरपुर सहित नौ स्टेशन शामिल होने जा रहा हैं. इस कारण समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का तबादला होने वाला है. इस फैसले के बाद कर्मचारियों ने अपनी इच्छा के अनुसार तबादले के लिए आवेदन देना शुरू कर दिया है. इसके तहत मुजफ्फरपुर से कर्पूरीग्राम तक सोनपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले करीब 1,200 कर्मचारी प्रभावित होंगे. इनमें से कई कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार तबादला चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने रेलवे को आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, उन कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने तबादले की आधिकारिक घोषणा से पहले ही आवेदन कर दिया था. इस फैसले से कर्मचारियों में उम्मीद जगी है कि उनकी इच्छा के अनुसार उनका तबादला हो सकता है.
जल्द जारी होगी तबादला सूची
रेलवे प्रशासन जल्द ही तबादला सूची जारी करने की तैयारी में है. चूकि मंडल चेंज होने में महज कुछ दिन बचे है. उम्मीद है कि यह सूची अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक हो जाएगी, जिससे कर्मचारियों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इस कदम का उद्देश्य रेलवे के कामकाज को और अधिक सुचारू बनाना है, लेकिन इससे कर्मचारियों के जीवन पर भी बड़ा असर पड़ेगा. इस फेरबदल के बाद समस्तीपुर मंडल का भौगोलिक और प्रशासनिक विस्तार काफी बढ़ जाएगा, जबकि सोनपुर मंडल का क्षेत्र सीमित हो जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया पर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी दोनों ही नजर बनाए हुए हैं.
तीन सीमाएं हो जाएगी समाप्त
इस बदलाव से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच की नयी क्षेत्राधिकार सीमा मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर स्टेशनों के बीच किलोमीटर 50 पर स्थापित होगी. सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच की कुछ मौजूदा क्षेत्राधिकार सीमाएं अब समाप्त हो जाएंगी, क्योंकि वे पूरी तरह से समस्तीपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में समाहित हो जाएगी. इनमें मुजफ्फरपुर-कपरपुरा स्टेशनों पर किलोमीटर 92.800 पर, मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी स्टेशनों पर किलोमीटर 0.744 पर, और समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम स्टेशनों पर किलोमीटर 36.820 पर स्थित सीमाएं शामिल हैं.
यह स्टेशन अब समस्तीपुर मंडल में शामिल
इस स्थानांतरण से मुजफ्फरपुर जंक्शन से लेकर कर्पूरी ग्राम तक के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन अब समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आ जाएंगे. इनमें मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढ़ोली, दुबहा, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरी ग्राम स्टेशन शामिल हैं, जो वर्तमान में सोनपुर मंडल का हिस्सा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

