Advertisement
ब्लैकमेल करने के आरोपित रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई
मुजफ्फरपुर : महिला की तस्वीर वायरल कर देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना एक रेस्टोरेंट मालिक के लिए महंगा साबित हुआ. ब्लैकमेल से तंग आ चुकी महिला रविवार को उसके रेस्टोरेंट पर पहुंच मोबाइल छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर पीड़ित महिला और उसके साथ पहुंचे लोग उसकी जम कर पिटायी कर दी. मामले […]
मुजफ्फरपुर : महिला की तस्वीर वायरल कर देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना एक रेस्टोरेंट मालिक के लिए महंगा साबित हुआ. ब्लैकमेल से तंग आ चुकी महिला रविवार को उसके रेस्टोरेंट पर पहुंच मोबाइल छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर पीड़ित महिला और उसके साथ पहुंचे लोग उसकी जम कर पिटायी कर दी. मामले की सूचना मिलते ही मिठनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपित रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में ले लिया. थाने पर उससे पूछताछ की जा रही है.
हरिसभा चौक का एक रेस्टोरेंट संचालक बालूघाट की एक महिला की तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उससे लाखों रुपये ऐंठ लेने के बाद भी लगातार उसे धमकी दे रहा था. अंत में परेशान पीड़िता रविवार की रात हरिसभा चौक स्थित रेस्टोरेंट पर पहुंच उसकी मोबाइल हथियाना चाहा. रेस्टोरेंट संचालक ने विरोध किया तो हंगामा शुरू कर दिया. आसपास के लोग भी जमा हो गये. मामले की जानकारी होने पर आक्रोशित लोगों ने भी पीड़िता का साथ दिया और रेस्टोरेंट संचालक की जम कर पिटायी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपित की पहचान हरिसभा चौक के रेस्टोरेंट मालिक नीतीश रंजन उर्फ रंजन के रूप में दिया.
छह लाख ऐंठ चुका है आरोपित
महिला ने पुलिस को बताया कि ब्लैकमेल कर उससे करीब छह लाख रुपये ऐंठ चुका है. वहीं, आरोपित ने साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है. इधर, मिठनपुरा थानेदार विजय प्रसाद राय ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस दौरान आरोपित ने ब्लैकमेल करने की बात से इनकार किया है. रुपये के लेन- देन का मामला सामने आ रहा है. पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement