मुजफ्फरपुर. सामाजिक कार्यकर्ता विश्वबंधु की पहली पुण्यतिथि पर स्मृति सभा का आयोजन अघोरिया बाजार स्थित विश्व विभूति पुस्तकालय में मंगलवार को हुआ. यहां वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता विश्वबंधु जैसे बिरले ही कोई आदर्शवादी होता है. उन्होंने अपने कार्यो से साथियों पर अमिट छाप छोड़ी. सभा की अध्यक्षता करते हुए वयोवृद्ध गांधीवादी प्रो. उदय शंकर ने की.
अच्युतानंद किशोर नवीन ने कहा, उन्होंने अपनी निष्ठा से पहचान बनायी. किशन पटनायक की धारा को आगे बढ़ाने में काफी योगदान दिया. उन्होंने बंधु के साथ बिताये पल को भी याद किया. लोहिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार जायसवाल ने कहा, जिस धारा से विश्व बंधु जुड़े थे, उस धारा को आज भी गति देने की जरू रत है.
गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह ने कहा, इनको खोकर मुजफ्फरपुर की समाजवादी धारा ने एक कर्मठ कार्यकर्ता खो दिया है. नाम की तरह उन्होंने मित्रता भी पूरी निष्ठा के साथ निभाने का काम किया. इस मौके पर अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार, शंभु शरण ठाकुर, अरविंद वरुण, प्रभात कुमार, रंजीत मेहता, शाहिद कमाल, डॉ श्याम कल्याण, सुप्रिया ने विचार रखे.