22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर बाजार से प्लेटफॉर्म दो पर जाने वाली सड़क से हटेगा अतिक्रमण

मोतीपुर : चकिया से लौटने के दौरान शानिवार को समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन ने मोतीपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बुकिंग काउंटर, भवन की स्थिति, साफ सफाई, पेयजल सहित अन्य विधि व्यवस्था का मुआयना किया. मोतीपुर रेल यात्री संघ ने मोतीपुर में यात्रियों से जुड़ी कई समस्याओं की तरफ […]

मोतीपुर : चकिया से लौटने के दौरान शानिवार को समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन ने मोतीपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बुकिंग काउंटर, भवन की स्थिति, साफ सफाई, पेयजल सहित अन्य विधि व्यवस्था का मुआयना किया. मोतीपुर रेल यात्री संघ ने मोतीपुर में यात्रियों से जुड़ी कई समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया. डीआरएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश रेलकर्मियों को दिया. उन्होंने टिकट बुकिंग काउंटर को नए भवन में स्थानांतरित करने, मोतीपुर बाजार से प्लेटफॉर्म दो पर जानेवाली सड़क के अतिक्रमण को खत्म करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया.

मोतीपुर में लगातार कम हो रही टिकटों की बिक्री पर उन्होंने चिंता जतायी. उन्होंने टिकट की बिक्री बढ़ाने के लिए सघन टिकट जांच अभियान चलाने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, लीक हो रहे बिजली ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर पर फैले गंदगी को देखकर वे भड़क गए. उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा.

दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव शशि गुप्ता, जुनेदा आदिल सहित सन्गठन के अन्य लोगों ने डीआरएम को पारपथ बनाने, प्लेटफाॅर्म को ऊंचा कराने, पेयजल की व्यवस्था करने, पोरबंदर और मडुआडीह ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने, लाइट की व्यवस्था, गुमटी संख्या 121 सी पर शेड बनवाने की मांग की. यात्री संघ ने प्लेटफाॅर्म संख्या 2 पर कई कई दिनों तक मालगाड़ी खड़े रखने से यात्रियों को हो रही परेशांनियों की तरफ भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया. गुमटी संख्या 121 से स्टेशन तक जानेवाली जर्जर सड़क को ठीक कराने का प्रस्ताव रखा.
डीआरएम के साथ सीनियर डीएनटीआर इन झा, एपीओ थ्री मनोज कुमार चौधरी, एसीएम फैजान अहमद, स्टेशन अधीक्षक आशुतोष कुमार, शिव कुमार पांडेय, कौशल किशोर, मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी
उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें