29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : कॉलेज अब नहीं लेंगे प्रॉस्पेक्टस के 300 रुपये

मुजफ्फरपुर : बिहार विवि के सीसीडीसी डॉ विजय राय के आदेश के बाद कॉलेजों ने शुक्रवार से छात्रों से प्रॉस्पेक्टस के नाम पर 300 रुपये लेने बंद कर दिये. स्नातक के विद्यार्थियों से एडमिशन फॉर्म व प्रोस्पेक्टस के नाम पर 300 रुपये वसूल किये जा रहे थे. इस मुद्दे को लेकर प्रभात खबर ने अभियान […]

मुजफ्फरपुर : बिहार विवि के सीसीडीसी डॉ विजय राय के आदेश के बाद कॉलेजों ने शुक्रवार से छात्रों से प्रॉस्पेक्टस के नाम पर 300 रुपये लेने बंद कर दिये. स्नातक के विद्यार्थियों से एडमिशन फॉर्म व प्रोस्पेक्टस के नाम पर 300 रुपये वसूल किये जा रहे थे. इस मुद्दे को लेकर प्रभात खबर ने अभियान चलाया था. छात्रों के स्नातक में ऑनलाइन दाखिले में 300 रुपये देने के बाद भी कॉलेज प्रॉस्पेक्टस के नाम पर 300 रुपये दोबारा वसूल रहे थे.
विवि प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद कॉलेजों को इस पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया. सीसीडीसी ने बताया कि सभी कॉलेजों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वे प्रॉस्पेक्टस नहीं बेचें, सिर्फ कॉलेज में दाखिले का चार्ज लें. छात्रों से पैसे वसूलने पर कॉलेजों की दलील थी कि उन्हें बिहार बोर्ड की तरफ से पैसे नहीं लेने का कोई निर्देश नहीं मिला है.
एलएस और आरडीएस में छात्रों का हंगामा : प्रॉस्पेक्टस के नाम पर पैसे वसूली को लेकर एलएस कॉलेज और आरडीएस कॉलेज में छात्र संघ के नेताओं ने शुक्रवार को हंगामा किया.
सुबह 11:30 बजे कॉलेज छात्र संघ के नेता काउंटर पर पहुंचेऔर पैसे लेने का विरोध किया. इसके बाद काउंटर से पैसा लेना बंद कर दिया गया. हालांकि एक घंटे में करीब 50 से 100 बच्चों से पैसे वसूल लिये गये. छात्र राजेश और पंकज ने बताया कि उनसे प्रास्पेक्टस के नाम पर पैसे तो लिए गये, लेकिन न रसीद मिली न चालान कटा. उधर, आरडीएस कॉलेज में भी बिहार छात्र संघ की तरफ से पैसे लेने का विरोध किया गया और शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया.
बिहार छात्र संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज में नारेबाजी भी की. छात्र नेता प्रॉस्पेक्टस के नाम पर लिये गये पैसे की वापसी की मांग कर रहे थे. प्राचार्य प्रो संजय ने कहा कि विवि का आदेश मिल गया है, अब पैसे नहीं लिए जायेंगे, सिर्फ फार्म के लिए 100 रुपये लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें