Advertisement
तीन दिन में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं, तो हड़ताल पर जायेंगे डॉक्टर
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के डॉ गिरधारी लाल पर हुए हमले को लेकर बुधवार को अस्पताल परिसर में डॉक्टरों की बैठक हुई. बैठक में डॉक्टरों ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी अगर तीन दिन में नहीं होती है, तो एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले जायेंगे. डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल की […]
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के डॉ गिरधारी लाल पर हुए हमले को लेकर बुधवार को अस्पताल परिसर में डॉक्टरों की बैठक हुई. बैठक में डॉक्टरों ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी अगर तीन दिन में नहीं होती है, तो एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले जायेंगे. डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ायी जाये.
इसी दौरान डीएम मो सोहैल ने भी डॉक्टरों से फोन पर बातचीत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी करेगी. डॉक्टर अभी हड़ताल पर नहीं जाये. भाषा के अध्यक्ष डॉ सीके दास ने कहा कि इन सभी को देखते हुए डॉक्टर अभी हड़ताल पर नहीं जायेंगे. लेकिन, डीएम, एसएसपी, सीएस को पत्र लिख कर कहा गया है कि वे जल्द-से-जल्द कार्रवाई करें, नहीं तो डॉक्टर हड़ताल पर जाने का बाध्य हो जायेंगे. बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ मेंहदी हसन, उपाधीक्षक, डॉ एनके चौधरी, डॉ डीपी चौधरी, डॉ ज्योति प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ गिरधारी लाल, डीपीएम डॉ बीपी वर्मा आदि मौजूद थे.
बाप बेटे पर दर्ज करायी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में मंगलवार की देर रात डॉक्टर की पिटाई मामले में पुुरानी गुदरी निवासी रोहित कुमार व उसके पिता संजय कुमार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. डॉक्टर का कहना था कि रोहित को गंभीर चोट नहीं थी. लेकिन वह जबरन इंजुरी बनवाना चाहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement