19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में डाॅक्टर पर बेल्ट चलाया, हंगामा

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉ गिरधारी लाल मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक ने हमला कर दिया. गाली-गलौज करते हुए उसने बेल्ट निकालकर डॉक्टर चला दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. डॉक्टर की सूचना पर नगर थाना […]

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉ गिरधारी लाल मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक ने हमला कर दिया. गाली-गलौज करते हुए उसने बेल्ट निकालकर डॉक्टर चला दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. डॉक्टर की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. उन्होंने थाने में आवेदन दिया है.
डॉ लाल का कहना था कि रात करीब साढ़े नौ बजे वे इमरजेंसी ड्यूटी में थे. उसी समय घायल अवस्था में पुरानी गुदरी के रोहित कुमार आये. मरीज को देखने के बाद जब अोपीडी में पेपर लिखना शुरू किया, तो संजय कुमार व रोहित कुमार ने जबरदस्ती उनके कहे अनुसार इन्जूरी रिपोर्ट बनाने को कहा. इंकार करने पर दोनों ने झगड़ा शुरू कर दिया. अभी वे कुछ समझ पाते, रोहित ने उन पर हमला कर दिया. वे भागने लगे तो उन पर बेल्ट चला दिया. इससे हंगामा की स्थिति बन गयी.
आरोपित ने कहा, इलाज में हो रही थी देरी
घायल रोहित का कहना था कि उसके साथ आमगोला पुल पर बाइक सवार कुछ युवकों ने मारपीट की है. उसके पास से 35 हजार रुपये भी छीन लिए. सड़क पर ही उसे अधमरा कर छोड़ दिया था. परिजन उसे अस्पताल लेकर आए. इमरजेंसी में वह दर्द से छटपटाता रहा, लेकिन कोई इलाज करने नहीं आ रहा था. इस पर उसने विरोध किया तो मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें