23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीटी न टिकट, बैठिए और उतर जाइए

मुजफ्फरपुर : सुबह के 6.20 बजे हैं. मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफर्म नंबर एक पर लेटलतीफ सोनपुर-समस्तीपुर डीएमयू (75212) पहुंची है. हालांकि, यहां पहुंचने की घोषणा अवध-असम की हो रही थी. ट्रेन के आते ही कई लोग सात डिब्बे की इस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े. दौड़नेवालों में वे लोग भी शामिल थे, जो […]

मुजफ्फरपुर : सुबह के 6.20 बजे हैं. मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफर्म नंबर एक पर लेटलतीफ सोनपुर-समस्तीपुर डीएमयू (75212) पहुंची है. हालांकि, यहां पहुंचने की घोषणा अवध-असम की हो रही थी. ट्रेन के आते ही कई लोग सात डिब्बे की इस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े. दौड़नेवालों में वे लोग भी शामिल थे, जो अवध असम के इंतजार में खड़े थे.
ट्रेन खाली थी. कई सीटों पर यात्री नहीं थे. ट्रेन एक मिनट के लिए रुकी और 6 21 बजे चल पड़ी. जैसे-जैसे स्टेशन आते गये, ट्रेन रुकती गयी और लोग चढ़ते गये. पूसा आते-आते ट्रेन की सीट और फर्श, दोनों पर यात्री बैठ चुके थे.
ट्रेन समस्तीपुर पहुंच गयी, पर टीटीइ नदारद. हर स्टेशन पर लोग ट्रेन में चढ़ रहे थे. सीटें भर गयीं, पर पूरी यात्रा में ट्रेन में टीटीइ नजर नहीं आये. बगल में बैठे लालमोहनसे मैंने यह सवाल दागा- टीटीइ नजर नहीं आया. वे बिना लाग लपेट के बोले- कोई नहीं आता है. लोग ट्रेन में आकर बैठ जाते हैं. कहां टिकट के फेर में पड़ेंगे. उल्टा उन्होंने सवाल किया- आप टिकट कटा लिये हैं
क्या? फिर मेरी तरफ ऐसे देखे, मानों मैं इस ट्रेन की परिपाटी से अनजान हूं. सोनपुर से बैठे कुछ यात्रियों ने बताया कि टीटीइ को वहां भी नहीं देखा गया.
बकरी भी करती है मुफ्त यात्रा
मजे की बात यह कि ट्रेन में इंसानों के साथ जानवर भी मुफ्त यात्रा करते हैं. पूसा स्टेशन आते ही दो बकरियों के साथ कुछ महिलाएं ट्रेन में चढ़ीं. बकरियों के खाने के लिए ट्रेन में पत्तियों को भी बिखेर दिया गया. पूसा से कर्पूरी ग्राम तक यह यात्रा हुई. ट्रेन में बकरियों को देख लोग अपने-अपने मोबाइल से फोटो भी लेने लगे.
कभी टाइम पर नहीं रहती है ट्रेन
डीएमयू से कई लोग ढोली व पूसा की यात्रा करते हैं. कुछ नौकरीपेशा, कुछ छात्र. सरकारी कर्मचारी संतोष शर्मा ने बताया कि वे रोज ढोली तक जाते हैं. ट्रेन का समय सुबह 5. 55 बजे है, लेकिन लेट होकर 6.15 बजे से 6.30 बजे तक आती है. ट्रेन के दूसरे डिब्बे में आरपीएफ के कुछ जवान भी थे, जो पूसा जा रहे थे. उन्होंने कहा कि ट्रेन का एक घंटा लेट होना तो आम बात है.
ट्रेन का शौचालय गंदा, पानी भी कम
ट्रेन में हर कंपार्टमेंट में शौचालय तो है, लेकिन पूरी तरह गंदा. शौचालय के गेट पर ही शौच की सफाई नहीं हुई है. ट्रेन से यात्रा कर रहीं नसीमा खातून ने बताया कि वे अक्सर इस ट्रेन से पूसा जाती हैं, लेकिन इस दौरान अगर बाथरूम जाना हो, तो यह मुमकिन नहीं हो पाता है. इस गंदगी पर किसी की नजर नहीं है. शौचालय में पानी भी कम आता है.
ट्रेन की क्रासिंग के बाद भी रुकी रही ट्रेन ढोली में ट्रेन सुबह 7.04 बजे पहुंची. यहां दूसरी ट्रेन की क्रॉसिंग थी. क्रॉसिंग के पांच मिनट के बाद भी ट्रेन नहीं खुली. ट्रेन यहां से7.21 बजे रवाना हुई. इसके बाद ट्रेन दुबहां स्टेशन पर 7. 26 बजे पहुंची, लेकिन यहां भी ट्रेन क्रॉसिंग के बाद रुकी रही. ट्रेन यहां से 7. 47 बजे खुली. हर स्टेशन पर ट्रेन की स्टॉपेज एक मिनट ही है. ट्रेन समस्तीपुर पहुंचने के समय पर पूसा में ही खड़ी थी. 8.06 बजे ट्रेन पूसा पहुंची और फिर रुक गयी. ट्रेन 8. 50 बजे समस्तीपुर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें