Advertisement
सड़क बनने के साथ उखड़ रही मिट्टी,भुगतान पर रोक
मुजफ्फरपुर : शहर में नगर निगम के विभिन्न योजनाओं से बन रही सड़क व नाला निर्माण की गुणवत्ता पर लगातार उठ रहे सवाल के बाद नगर आयुक्त संजय दूबे ने सख्त कदम उठाया है. निर्माण पूर्ण होने के बाद योजनाओं के भुगतान से पहले नगर आयुक्त खुद भौतिक सत्यापन कर सड़क व नाला का निर्माण […]
मुजफ्फरपुर : शहर में नगर निगम के विभिन्न योजनाओं से बन रही सड़क व नाला निर्माण की गुणवत्ता पर लगातार उठ रहे सवाल के बाद नगर आयुक्त संजय दूबे ने सख्त कदम उठाया है. निर्माण पूर्ण होने के बाद योजनाओं के भुगतान से पहले नगर आयुक्त खुद भौतिक सत्यापन कर सड़क व नाला का निर्माण सही हुआ है या नहीं. इसकी जांच शुरू कर दी है.
इसमें उन्हें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बनी अघोरिया बाजार, बेला व मझौलिया इलाके के तीन ऐसे सड़क के निर्माण में गड़बड़ी मिली है. जिसका लैब से गुणवत्ता रिपोर्ट फिट है, लेकिन ऑन-स्पॉट विजिट करने पर अभी ही सड़क से गिट्टी उखड़ने लगा है. नगर आयुक्त ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इंजीनियरों को जमकर हड़काया है. फिलहाल, तीनों योजनाओं की भुगतान पर रोक लगा दी है. संवेदक को दोबारा सड़क निर्माण का निर्देश दिया.
ऐसा नहीं करने पर उन्होंने सीधे तौर पर भुगतान करने से मना कर दिया है. कहा, कि अब लैब से संवेदक रिपोर्ट सही करा कर ले आयेंगे, जब तक हम और जिन मुहल्ला में सड़क बन रही है. उसके आसपास के लोग उससे संतुष्ट नहीं होंगे. किसी भी कीमत पर भुगतान नहीं करेंगे. चार माह पहले जनवरी व फरवरी माह में रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन सड़क अभी ही टूट गयी है. नगर निगम ने ही इस सड़क का निर्माण कराया था. इसके अलावा बीबी कॉलेजिएट रोड की स्थिति भी काफी खराब है. मंत्री के निर्देश के बाद भी डुडा के कार्यपालक अभियंता बीबी कॉलेजिएट रोड का विभागीय निर्माण कराने वाले इंजीनियर के खिलाफ कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement