मुजफ्फरपुर : बढ़ती गर्मी के कारण जिले में बच्चे इंसेफेलाइिटस की चपेट में आ रहे हैं. इस बीमारी से पांच मासूमों की मौत हो चुकी है और कई विकलांगता के शिकार हो गये हैं. इस बीमारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब लोगों के बीच चौपाल के माध्यम से जागरूकता फैलायेगा.
Advertisement
गांवों में चौपाल लगा एइएस पर लगाम कसने की तैयारी
मुजफ्फरपुर : बढ़ती गर्मी के कारण जिले में बच्चे इंसेफेलाइिटस की चपेट में आ रहे हैं. इस बीमारी से पांच मासूमों की मौत हो चुकी है और कई विकलांगता के शिकार हो गये हैं. इस बीमारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब लोगों के बीच चौपाल के माध्यम से जागरूकता फैलायेगा. बचाव की जानकारी […]
बचाव की जानकारी
प्रधान सचिव संजय कुमार ने सीएस डॉ ललिता सिंह को निर्देश दिया है कि जिले के हर गांव, कसबा और वार्ड में चौपाल लगाकर लोगों को बताएं कि एइएस से कैसे बचाव किया जा सकता है. बीमारी से बचाव व रोकथाम के लिए यह जरूरी है कि लोग ये जानें कि यह बीमारी कैसे होती है. हमारे आसपास कौन से ऐसे कारक हैं, जो इस बीमारी को पैदा करते हैं और इससे कैसे बचा जाये. इंसेफेलाइिटस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग 28 जून से जागरूकता सप्ताह आयोजित करेगा.
प्रधान सचिव ने सीएस को दिया निर्देश
28 जून से इंसेफेलाइिटस जागरूकता सप्ताह मनायेगा स्वास्थ्य विभाग
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक गावों, वार्डों में लगेगी जागरूकता चौपाल
सुबह आठ से दस बजे तक लगेगी चौपाल
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सभी गावों, वार्डों में जागरूकता चौपाल लगेगी. इस चौपाल में इंसेफलाइिटस से बचाव व रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने कहा कि हमें ऐसी बस्तियों और गावों पर विशेष ध्यान देना है, जहां इस बीमारी का खतरा अधिक है. कार्यक्रम में आशा, आंगनबाड़ी के कर्मचारियों की अहम भूमिका से इस बीमारी से निजात पाने में लोगों को मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement