Advertisement
स्लुइस गेटों की होगी कड़ी निगरानी
मुजफ्फरपुर : बाढ़ के दौरान पानी का रिसाव नहीं हो, इसके लिए शहर से जुड़े बूढ़ी गंडक तटबंध स्थित सभी स्लुइस गेटों की कड़ी निगरानी होगी. डीएम मो सोहैल ने नगर आयुक्त संजय दूबे व जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्लुइस गेटों के निरीक्षण का निर्देश दिया है. सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय […]
मुजफ्फरपुर : बाढ़ के दौरान पानी का रिसाव नहीं हो, इसके लिए शहर से जुड़े बूढ़ी गंडक तटबंध स्थित सभी स्लुइस गेटों की कड़ी निगरानी होगी. डीएम मो सोहैल ने नगर आयुक्त संजय दूबे व जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्लुइस गेटों के निरीक्षण का निर्देश दिया है. सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने नगर आयुक्त से शहर के नालों व आउटलेट के बारे में जानकारी ली.
नगर आयुक्त ने बताया कि जल निकासी के लिए सभी नालों की उड़ाही की जा रही है. पक्की सराय से चतुर्भुज स्थान तक नाला उड़ाही करने का निर्देश दिया गया है, ताकि बारिश के बाद एक से तीन घंटे में पानी शहर से बाहर निकल जाये. खुले में शौच मुक्त योजना को लेकर भी चर्चा हुई. बताया गया कि दो अक्तूबर को नगर निगम, नगर परिषद, कांटी, मोतीपुर एवं साहेबगंज को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है. बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने पिछले बैकलॉग को पूरा करते हुए शहरी क्षेत्र में 3950 व ग्रामीण क्षेत्र के 2500 घरों में बिजली कनेक्शन 15 दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर सभी अंचलाधिकारी को सरकारी भूमि की सूची अवर निबंधक को उपलब्ध कराने को कहा गया. धार्मिक न्यास परिषद को मंदिर की सूची उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया. अवर निबंधक को वक्फ व गोशाला की जमीन के ट्रांसफर पर रोक लगाने की बात कही गयी. आपूर्ति विभाग की समीक्षा में राशन कार्ड जांच के 99 हजार मामले लंबित रहने पर डीएम ने एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी 15 दिनों में 10-10 हजार मामले पर नोटिस निर्गत करते हुए कार्रवाई करने को कहा. शिक्षा विभाग की योजनाओं की उन्होंने समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement