Advertisement
टूटे पुल से रोज गुजरते हैं हजारों राहगीर
कुढ़नी : कुढ़नी से किशुनपुर मधुवन पंचायत को जोड़नेवाली सड़क पर घोड़हन घाट पुल की हालत जर्जर है. रेलिंग टूटे होने के कारण कई हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हुआ. पुल का निर्माण वर्ष 1972 के आसपास हुआ था. किशुनपुर […]
कुढ़नी : कुढ़नी से किशुनपुर मधुवन पंचायत को जोड़नेवाली सड़क पर घोड़हन घाट पुल की हालत जर्जर है. रेलिंग टूटे होने के कारण कई हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हुआ. पुल का निर्माण वर्ष 1972 के आसपास हुआ था. किशुनपुर व मधुवन पंचायत के लोग इसी पुल से होकर कुढ़नी पीएचसी, बैंक, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस व एनएच -77 पर आते -जाते हैं. प्रतिदिन इस पुल से एक हजार से अधिक लोग गुजरते हैं.
अबतक दर्जन भर लोग पुल से नीचे गिर कर हो चुके हैं चोटिल
रेलिंग नहीं होने व पुल पर अंधेरा होने के कारण 5 जून को कुढ़नी से चंद्रहइया लौट रहे बाइक सवार दो युवक नीचे गिर कर चोटिल हो गये.
जिसमें विनय कुमार की स्थिति चिंताजनक होने पर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश यादव ने इलाज के लिए शहर भेजा था. साइकिल सवार पवन कुमार भी पुल से नीचे गिरकर जख्मी हो गये थे़ रात में ठेला पर आम का पौधा लेकर मधुवन जा रहा युवक भी गिर कर चोटिल हो गया था . इसी तरह यहां कई हादसे हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement