Advertisement
मछली मारने को लेकर औराई में तनाव,खुफिया विभाग का अलर्ट
मुजफ्फरपुर : मछली मारने को लेकर औराई में दो पक्षों के बीच जम कर हुई मारपीट के बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गया है. विशेष शाखा के एसपी ने डीएम व एसएसपी काे पत्र लिख दो पक्षों के बीच संघर्ष की आशंका व्यक्त करते हुए अलर्ट किया है.किसी तरह की घटना पर रोक लगाने के […]
मुजफ्फरपुर : मछली मारने को लेकर औराई में दो पक्षों के बीच जम कर हुई मारपीट के बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गया है. विशेष शाखा के एसपी ने डीएम व एसएसपी काे पत्र लिख दो पक्षों के बीच संघर्ष की आशंका व्यक्त करते हुए अलर्ट किया है.किसी तरह की घटना पर रोक लगाने के लिए अविलंब सुरक्षात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.
एसपी ने 16 मई की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि औराई थाना के मधुबन बेशी गांव में मछली मारने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में प्रथम पक्ष के 6 लोग एवं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के जख्मी होने का मामला सामने आया है. इनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
कटरा में 170 जलकर पर हुआ था विवाद
कटरा अंचल में करीब एक महीने पहले 170 जलकर पट्टा को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. थानाध्यक्ष ने डीएम व एसएसपी को पत्र लिख दो पक्षों के बीच जलकर पट्टा को लेकर संघर्ष होने की आशंका व्यक्त की थी. थानाध्यक्ष ने पट्टा को लेकर जिला मत्स्य पदाधिकारी के आदेश पर ही सवाल उठाते हुए कहा था कि जो आदेश है, उसमें वैध पट्टा के कागजात संलग्न नहीं है. इसके वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
ब्रह्मपुरा मन में भी तनाव
ब्रह्मपुरा मन में मछली मारने को लेकर दो गुटों के बीच कई दिनों से तकरार जारी है. नगर पुलिस वहां पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत करायी थी. पुलिस दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है.
महिला सहयोग समिति बनी, तो सड़क पर उतरेंगे मछुआरा
मुजफ्फरपुर. प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के निर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्षों की बैठक गुरुवार को प्रेस क्लब में हुई. अध्यक्षता राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ पटना के निदेशक नरेश कुमार सहनी ने की. बैठक में उपस्थित लोगों ने महिला मत्स्यजीवी सहयोग समिति बनाये जाने का विरोध किया. पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल कुमार सहनी ने कहा कि सहकारिता मंत्री की महिला मत्स्यजीवी सहयोग समिति बनाये जाने की घोषणा मछुआरों के हित में नहीं है.
सरकार इस घोषणा पर अमल करती है तो मछुआरा राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने पर बाध्य होंगे. मछुअारा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार सहनी ने कहा कि वर्तमान में समितियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू है. महिला मत्स्यजीवी सहयोग समिति बनाये जाने की घोषणा मछुआरों को आपस में लड़ाने का षड्यंत्र है. मौके पर लड्डू सहनी, सुभंश सहनी, लखींद्र सहनी, नर्मदेश्वर सहनी, लोकेश सहनी, सुनैना सहनी, शिवजी सहनी, लालबाबू
सहनी, प्रमोद सहनी, भोगेंद्र सहनी, रणवीर सहनी, रामचंद्र सहनी, रामजी सहनी, आशीष सहनी, दरोगा सहनी, जिम्मदार सहनी, बच्चेलाल सहनी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement