Advertisement
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच से गायब हुई दुष्कर्म पीड़िता
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में इलाज के लिए आयी दुष्कर्म पीड़िता शुक्रवार की सुबह रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी. वह घर चली गयी या कहीं और, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. देर शाम तक अस्पताल प्रबंधन इस मामले से पल्ला झाड़ता रहा. मैनेजर ने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया. वहीं अस्पताल प्रबंधन […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में इलाज के लिए आयी दुष्कर्म पीड़िता शुक्रवार की सुबह रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी. वह घर चली गयी या कहीं और, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
देर शाम तक अस्पताल प्रबंधन इस मामले से पल्ला झाड़ता रहा. मैनेजर ने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया. वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को इस संबंध कोई सूचना नहीं दी गयी थी. इस तरह के गंभीर मामले में अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी और लापरवाही कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.
शिवहर के तरियानी की रहनेवाली पीड़िता की उम्र करीब 32 वर्ष बतायी जा रही है. उसे शुक्रवार की सुबह आठ बजे गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया था. महिला का कहना था कि सुबह करीब साढ़े चार बजे जब शौच के लिए निकली, तो दो लोगों ने उसके साथ जबर्दस्ती दुष्कर्म किया. डॉक्टर ने मेडिकल जांच के बाद उसे भरती कर इलाज शुरू कर किया. उसकी रिपोर्ट में सेक्सुअल हैरेसमेंट लिखा गया था.
बताते हैं कि कुछ देर इलाज के बाद महिला अस्पताल से गायब हो गयी. गायनिक वार्ड में जब दोपहर दो बजे नर्स का शिफ्ट चेंज हुआ, तो उसकी तलाश शुरू हुई. नर्स ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी.
हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. देर शाम तक न तो महिला के बारे में जानकारी मिल सकी थी, न ही अस्पताल प्रबंधन ने उसके परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास किया.
रात करीब नौ बजे अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार का कहना था कि इस मामले में विभागाध्यक्ष ही पूरी जानकारी दे सकेंगे. वहीं, पुलिस को रात तक इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी.
मेडिकल ओपी प्रभारी दिनेश्वर उपाध्याय ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता के गायब होने के संबंध में अस्पताल की ओर से कोई सूचना नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement