Advertisement
मुजफ्फरपुर : वीसी आवास का गेट तोड़ा, पुलिस जीप में तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर : सूबे के कई जिलों से परीक्षा के संबंध में जानकारी लेने आये बीएचएमएस के छात्रों ने गुरुवार की दोपहर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव के आवास पर जमकर हंगामा किया. गेट तोड़ कर अंदर घुस गये और आवास स्थित चेंबर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की. पुलिस ने उग्र […]
मुजफ्फरपुर : सूबे के कई जिलों से परीक्षा के संबंध में जानकारी लेने आये बीएचएमएस के छात्रों ने गुरुवार की दोपहर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव के आवास पर जमकर हंगामा किया. गेट तोड़ कर अंदर घुस गये और आवास स्थित चेंबर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की.
पुलिस ने उग्र छात्रों को वहां से बल प्रयोग कर बाहर निकाला, तो बाहर से छात्रों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. विवि थाना के सामने खड़ी गश्ती दल की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस जवान उपद्रव देखते रहे. छात्रों ने जब जीप को पलटने की कोशिश की, तब पुलिस ने लाठी भांज कर उन्हें भगाया.
मुजफ्फरपुर आरबीटीएस सहित सूबे के 15 होमियोपैथ कॉलेजों की परीक्षा बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से होती है.
होमियोपैथ चिकित्सा के लिए 2015 में नया रेगुलेशन लागू हुआ, जिसके कारण दो सत्र की परीक्षा नहीं हो सकी. बीएचएमएस के दर्जनों छात्र परीक्षा की जानकारी के लिए सुबह करीब 11 बजे विश्वविद्यालय पहुंचे. किसी अधिकारी के नहीं मिलने पर कुलपति आवास गये. गेट बंद होने के कारण उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ छात्रों ने पथराव भी किया जिससे दो-तीन पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है. इसके बाद सैप जवान व महिला पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर मोर्चा संभाला. करीब एक घंटे बाद नगर डीएसपी आशीष आनंद भी पहुंचे. बवाल के चलते विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन का कामकाज भी प्रभावित हुआ. पुलिस ने चार छात्राओं सहित दर्जनभर छात्रों को शाम तक विवि थाने में बैठाये रखा.
हाइकोर्ट की फटकार बेअसर
हाइकोर्ट की फटकार तीसरे दिन ही बेअसर नजर आयी, जब प्रशासन होमियोपैथ छात्रों का बवाल रोकने में पूरी तरह विफल हो गया. वैसे तो हंगामे की सूचना पर पुलिस बल व सैप के जवान भी पहुंच गये थे, लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति के चलते वे तमाशा देखते रहे. स्थिति यह हुई कि जवानों के सामने ही छात्रों ने न केवल वीसी आवास का गेट तोड़ा, विवि थाने के सामने सड़क पर खड़ी गश्ती दल की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. छात्र जब जीप को पलटने की कोशिश में थे, तब पुलिसवालों ने उन्हें दौड़ाकर दूर भगाया.
वीसी आवास के बाहर छात्रा बेहोश हुई, तो भड़का गुस्सा
वीसी आवास के सामने करीब एक घंटे तक खड़े-खड़े एक छात्रा बेहोश गयी. इसके बाद अन्य छात्रों का गुस्सा भड़क उठा. सुबह 11 बजे ही दर्जनों छात्र-छात्राएं विवि पहुंच गयी थीं. प्रशासनिक भवन में कोई अधिकारी नहीं मिला, तो वे सीधे कुलपति आवास चले गये. आवास के दक्षिणी गेट को घेरकर छात्र-छात्राओं ने आवागमन भी रोक दिया था. इसी दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. इससे गुस्साए छात्रों ने गेट तोड़ दिया और अंदर चले गये. पुलिस वालों ने रोकना चाहा, तो कुलपति से मिलकर वापस लौट आने की बात कही. हालांकि सभी छात्र आवास परिसर में चले गये और नारेबाजी शुरू कर दी. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस वालों ने रोकना चाहा, तो और भड़क गये. कुछ युवक सिपाहियों से उलझ गये. इस दौरान पुलिस ने उन्हें कैंपस से बाहर निकालते हुए उपद्रव मचा रहे युवकों की पिटाई शुरू कर दी. फिर बाहर निकलकर भी पथराव किया.
उधर, होमियोपैथ छात्रों का आरोप है कि पुलिसवालों ने लड़कियों की भी पिटाई की. आवास पर तैनात पुलिसकर्मी से जब कुलपति से मिलने की बात कही गयी, तो उसने बंदूक दिखाते हुए गोली मारने की बात कही. इसके बाद से ही छात्रों का आक्रोश भड़का.
व
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement