22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7.95 करोड़ के गबन में 54 आरोपित हाेंगे गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : बागमती बांध परियोजना के विस्थापित परिवारों के मुआवजे के नाम पर 7.95 करोड़ रुपये का गबन करनेवाले 54 आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने दिया है. इस मामले को तत्कालीन विशेष भूअर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर समेत 21 कर्मचारियों और फर्जी तरीके से अधिक भुगतान लेनेवाले 44 लाभुकों […]

मुजफ्फरपुर : बागमती बांध परियोजना के विस्थापित परिवारों के मुआवजे के नाम पर 7.95 करोड़ रुपये का गबन करनेवाले 54 आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने दिया है. इस मामले को तत्कालीन विशेष भूअर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर समेत 21 कर्मचारियों और फर्जी तरीके से अधिक भुगतान लेनेवाले 44 लाभुकों के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

सिटी एसपी ने विभागीय पदाधिकारी, इंजीनियर और लाभुक सहित 11 लोगों पर लगे आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया है. आइओ को 28 बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया गया है.
विभागीय जांच के आधार पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी. बागमती बांध परियोजना में बांध के बीच आये मकान मय सहन के मुआवजा भुगतान में सात करोड़, 95 लाख,21 हजार, 644 रुपये का फर्जी भुगतान का मामला सामने आया था. विशेष भू अर्जन पदाधिकारी दरभंगा की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी ने फर्जी मुआवजा भुगतान मामले में तत्कालीन विशेष भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर समेत 21 कर्मचारियों को दोषी पाया. साथ ही गलत भुगतान लेने के मामले में 44 लाभुकों को भी दोषी माना.
दरअसल यह भुगतान 2010 से लेकर 2012 के बीच किया गया था. इसमें बेनीपुर दक्षिणी व उत्तरी, बसंत, भरथुआ, चहुंटा के विस्थापित शामिल हैं. जांच कमेटी की रिपोर्ट पर गंडक परियाेजना के विशेष भू अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार पॉल ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इन आरोपितों की होगी गिरफ्तारी
बेनीपुर दक्षिणी के ब्रजकिशोर सिंह, राममिलन सिंह, नंदकिशोर सिंह, छोटन सिंह, रवि कंचन कुमार, रामनरेश सिंह, दिलीप कुमार सिंह, मोहित कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, इंदु देवी, रजत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, बेनीपुर उत्तरी के शांति देवी, चहुंटा के कामेश्वर झा, मदन झा, कमोद झा, विनोद झा, सुशील झा, अवधेश झा, वकील झा, बलिराम सिंह, शशिभूषण सिंह, परमेश्वर महतो, शिवचंद्र महतो, चंदेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, मदन कुमार महतो, देवेंद्र सिंह, सीतादेवी, हरिश्चंद्र राय, वसंत गांव के भरत दास, गंगाधर दास, महवा देवी, रामाशीष दास, शशि कुमार शाही, जीवाजोड़ के जयनारायण साह, पानो देवी, मुसाफिर साह सहित 54 आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
बागमती बांध परियोजना के विस्थापितों को मुआवजा भुगतान मामला
भू अर्जन पदाधिकारी समेत 11 आरोपितों की संलिप्तता की जांच
विशेष भूअर्जन अधिकारी ने भूअर्जन अधिकारी समेत 65 पर करायी थी प्राथमिकी
काल्पनिक मकान दिखा कर भुगतान करने का आरोप
इन बिंदु पर हो रही जांच
तत्कालीन विशेष भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर, विभाग के अन्य अधिकारी व पदाधिकारी के साथ ही लाभुक भरथुआ के सत्येंद्र शर्मा, चंद्रमुनी शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, शैलेंद्र प्रसाद राय, राधवेंद्र शर्मा, प्रह्लाद शर्मा की इस मामले में संलिप्तता की 29 बिंदुओं पर जांच के आदेश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें