Advertisement
बिहार : मंदिर में हुई दहेज मुक्त शादी, मेहमानों का किया चाय से स्वागत
बोचहां : शर्फुदीनपुर के राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर में दो परिवारों ने चाय पर शादी कर लोगों को फिजूलखर्ची रोकने व दहेज मुक्त विवाह का संदेश दिया है. कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के दरिया गांव निवासी रामबालक सहनी के पुत्र सुमीरंजन कुमार का विवाह बलुआहा निवासी स्व महेश सहनी की पुत्री चांदनी कुमारी से शुक्रवार को […]
बोचहां : शर्फुदीनपुर के राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर में दो परिवारों ने चाय पर शादी कर लोगों को फिजूलखर्ची रोकने व दहेज मुक्त विवाह का संदेश दिया है.
कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के दरिया गांव निवासी रामबालक सहनी के पुत्र सुमीरंजन कुमार का विवाह बलुआहा निवासी स्व महेश सहनी की पुत्री चांदनी कुमारी से शुक्रवार को हुअा. वर और वधू पक्ष ने आपसी सहमति से बिना दहेज के मंदिर में शादी करने का फैसला किया. दोनों पक्षों की तरफ से इस शादी में लोगों को निमंत्रित करने के लिए कार्ड भी नहीं छपवाया गया था.
लड़का और लड़की पक्ष ने विवाह मंदिर में करने का फैसला लिया. लोगों को विवाह की सूचना मोबाइल पर दी गयी. विवाह में आने वालों का चाय से स्वागत किया गया. इस विवाह में शहनाई भी नहीं बजायी गयी. इस शादी समारोह में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार भी शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि समाज में दिखावे के चलते शादियों में काफी फिजूल का पैसा खर्च होता है. इस वजह से लड़की कहीं न कहीं प्रताड़ित होती है और उसके परिजन लाचार नजर आते हैं. ऐसी स्थिति में दोनों परिवारों की ओर से जो निर्णय लिया गया, वह स्वागत योग्य है. दूसरों को भी इस से सीख लेनी चाहिए. मौके पर पूर्व जिला पार्षद जितेंद्र यादव, रंजीत यादव, पूर्व सरपंच किशोर राय, बिंदेश्वर शाह, जगत नारायण सिंह, वीरेंद्र पासवान ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement