मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी है. घटना का कारण तेज गति से आ रही ट्रक को बताया जा रहा है, हालांकि, वहां मौजूद लोग कुहासे को इसका कारण बता रहे हैं. घटना कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर में हुई है, जहां कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी और कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी.
घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग पटना से कांटी की ओर लौट रहे थे कि ये हादसा हुआ. मृतकों में कांटी थाना के भगवानपुर गांव निवासी होटल मालिक शिवपूजन ठाकुर, सदर थाना के भगवानपुर निवासी विनोद पांडेय व जैतपुर बसरा निवासी राजन मिश्रा शामिल हैं. मृतक विनोद पांडेय मोतीपुर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक बताये जाते हैं. तीनों लोग पटना में एक समारोह से वापस लौट रहे थे.
इससे पूर्व भी कांटी के सदातपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गयी है. गत वर्ष इसी फरवरी महीने में अहियापुर इलाके में भीखनपुर के पास ऑटो और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गयी थी. भीखनपुर गांव के पास हुई जहां फोरलेन पर एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी थी. घटना ओवरटेक करने के चक्कर में हुई है थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी नेशनल हाइवे 77 को जाम कर दिया था.
यह भी पढ़ें-
सनसनी ! पटना में चाकू से गोदकर युवती की हत्या, गोली मारने के भी निशान

