19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की पांच प्रमुख सड़कों से हटेंगे बिजली के पोल

दो मुख्य रास्तों में पोल किनारे करने का काम पूरा होने के कगार पर मुजफ्फरपुर : शहर की पांच प्रमुख सड़कों पर बेतरतीब तरीके से लगे बिजली के पोल को सड़क किनारे शिफ्ट किया जायेगा. इसको लेकर जल्द ही काम शुरू होगा. इससे काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी. पोल शिफ्टिंग का काम शुरू […]

दो मुख्य रास्तों में पोल किनारे करने का काम पूरा होने के कगार पर

मुजफ्फरपुर : शहर की पांच प्रमुख सड़कों पर बेतरतीब तरीके से लगे बिजली के पोल को सड़क किनारे शिफ्ट किया जायेगा. इसको लेकर जल्द ही काम शुरू होगा. इससे काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी. पोल शिफ्टिंग का काम शुरू करने को लेकर आरसी-1 के कार्यपालक अभियंता ब्रज किशोर सिंह ने काम शुरू करने को लेकर बिजली विभाग को पत्र लिखकर तकनीकी स्वीकृति में हुए बदलाव का जवाब मांगा है. इसमें बताया है कि इन पांच जगहों पर पोल शिफ्टिंग को लेकर कुछ माह पूर्व प्राक्कलन तैयार हुआ था, ऐसे में इसमें कोई बदलाव हुआ है, तो उससे अवगत कराने को कहा है. बताते चलें कि आरसीडी द्वारा शहर में बटलर-दिघरा रोड व अघोरिया बाजार से रामदयालु तक पोल शिफ्टिंग का काम अंतिम चरण में है. इसके बाद इन पांच नये सड़कों में बिजली के पोल को किनारे करने का काम शुरू होगा.
इन रास्तों में बिजली पोल होंगे सड़क किनारे
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पथ (रामदयालु से कांवरिया पथ तक)
मुजफ्फरपुर पूसा पथ (मुशहरी रोड में हाथी चौक से खादी भंडार के आगे तक)
मुजफ्फरपुर-पुरानी मोतिहारी रोड (जूरन छपरा-महेश बाबू चौक, ब्रह्मपुरा थाना-लक्ष्मी चौक-बैरिया गोलंबर तक)
मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी पथ (सरैयागंज-अखाड़ाघाट रोड-जीरोमाइल से मेडिकल ब्रिज तक)
मुजफ्फरपुर-रेवाघाट पथ (सरैयागंज-कंपनीबाग-डीएम आवास-माड़ीपुर ब्रिज, से सर्किट हाउस रोड -भगवानपुर आेवरब्रिज तक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें