केजरीवाल अस्पताल में नवजात की मौत, 55 बच्चे भर्ती
Advertisement
न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस हुआ, दिन का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया
केजरीवाल अस्पताल में नवजात की मौत, 55 बच्चे भर्ती सदर अस्पताल में इलाज को आये 30 बच्चे मुजफ्फरपुर : कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का बच्चों पर काफी असर पड़ रहा है. सोमवार को केजरीवाल अस्पताल में भर्ती दो नवजात की मौत हो गयी. वहीं नये 55 बच्चों को भर्ती किया गया […]
सदर अस्पताल में इलाज को आये 30 बच्चे
मुजफ्फरपुर : कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का बच्चों पर काफी असर पड़ रहा है. सोमवार को केजरीवाल अस्पताल में भर्ती दो नवजात की मौत हो गयी. वहीं नये 55 बच्चों को भर्ती किया गया है. इससे केजरीवाल में भर्ती होनेवाले बच्चों की संख्या बढ़ कर 143 पहुंच गयी है. इधर, सदर व केजरीवाल अस्पताल समेत जिले के प्राइवेट अस्पतालों में इन दिनों ठंड के कारण बीमार मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक बतायी जा रही है. सदर अस्पताल के आेपीडी में सोमवार को 30 बच्चे इलाज कराने आये, जबकि केजरीवाल अस्पताल में 200 बच्चे का इलाज किया गया. डॉक्टरों ने उनके अभिभावकों को उन्हें ठंड से बचाने की सलाह दी. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ कौशल कुमार मिश्र ने कहा कि इन दिनों ओपीडी में दो सौ से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें 40 फीसदी बच्चे शामिल हैं.
निमोनिया से पीड़ित बच्चे की मौत
एसकेएमसीएच में सोमवार को निमोनिया से एक साल के सुमित की मौत हो गयी. वह शिवहर के अनिल दास का पुत्र था. अनिल दास ने अपने बेटे को सुबह दस बजे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने उसे पीआइसीयू में भर्ती किया, लेकिन देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement